Heeraben Modi Facts: 15-16 साल की उम्र में हुई थी हीराबेन मोदी की शादी, जीवन के रोचक किस्से जानकर हो जाएंगे हैरान

Heeraben Modi facts: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली है। हीराबेन मोदी का जन्म साल 1922 में हुआ था। मात्र 15-16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। जानिए हीराबेन मोदी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

Heeraben-Modi-Facts

Heeraben Modi

मुख्य बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी की मम्मी हीराबेन मोदी का निधन
  • 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने ली अंतिम सांस
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर निधन की पुष्टि की है।

PM Modi mother Heeraben Modi Facts: पीएम नरेंद्र मोदी की मम्मी हीराबेन मोदी का निधन (Heeraben Modi Death) हो गया है। हीराबेन मोदी ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपनी मां के निधन की पुष्टि की है। हीराबेन मोदी की पिछले दिनों तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएम अपनी माता के बेहद करीब थे, उन्हें जब भी समय मिलता वह अपनी मां से जरूर मिलते थे।

हीराबेन मोदी का जन्म साल 1922 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था। उनकी शादी पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी। दामोदरदास मोदी चाय बेचा करते थे। शादी के बाद हीराबेन मोदी गुजरात के वडनगर में आ गई थीं, जहां उनके बेटे नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी मम्मी केवल 15-16 साल की थीं जब उनकी शादी हो गई थी। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कारणो से उन्हें कभी भी पढ़ाई का मौका नहीं मिला।'

कभी पैसे नहीं लिए उधार

प्रह्लाद मोदी ने कहा था, 'वह चाहती थीं कि उनके सभी बच्चे पढ़ाई करें। घर के हालत ऐसे नहीं थे कि हम फीस भर सके लेकिन, मां ने कभी भी पैसे उधार नहीं लिए। उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि कुछ काम करके ही फीस भरी जाए।' पीएम मोदी ने वडनगर से सातवीं क्लास तक पढ़ाई की थी। उनके पास केवल एक यूनिफॉर्म थी। जब वह फट जाती तो वह उसे दूसरे कपड़े से सिलती थीं। प्रह्लाद मोदी बताते हैं कि, 'आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि हफ्ते में केवल पांच दिन बाजरे की रोटी और कढ़ी बनती थी। सब्जी खरीदने के पैसे नहीं थे। छाछ तब मुफ्त में मिलती थी।'

बेहद धार्मिक थीं हीराबेन मोदी

प्रह्लाद मोदी ने बताया, 'हीराबा बेहद धार्मिक हैं और वह हमेशा कहती हैं कि अपना जीवन देश की सेवा में लगाना चाहिए। वह पढ़ी-लिखी नहीं थी लेकिन, उनके पति उन्हें धार्मिक किताबे पढ़ने के लिए देते थे। वह पूरा दिन काम करती थीं। आज पीएम मोदी 18 घंटे काम करते हैं तो इसकी प्रेरणा उन्हें मां से ही मिली है।' हाटकेश्वर महादेव मंदिर के महाराज षष्टी निरंजनसिंह रावल ने एक बातचीत में कहा था, 'वह शिवरात्रि और सावन में मंदिर आती थीं। वह पूजा करती थीं और मुझे भी आशीर्वाद देती थीं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited