Heeraben Modi Passes Away: PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Heeraben Modi passes away : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। हीराबेन मोदी की कुछ समय पहले तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुवार रात हालत बिगड़ गई और आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।

Heeraben modi

Heeraben modi

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

PM Modi Mother Heeraben Modi Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। हीराबेन मोदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी। 100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। PM Modi ने ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

PM Modi Mother Death News Live Updates: कुछ देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी, हीराबा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तमाम नेता

अस्पताल में थीं भर्तीहीरा बा ने आज तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। इस बीच पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद हीराबेन मोदी अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती थी और उनका हालचाल जानने के लिए खुद पीएम भी अस्पताल पहुंचे थे।अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया और गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।

तमाम नेता दे रहे हैं श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की मां के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये। अंत्यत सरल और ममता मय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे। ॐ शांति।'

केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट करते हुए कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माँ श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है की श्रद्धेय माताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस बेला में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं परिवार को संबल दें।ॐ शांति, शांति शांति.'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited