Probable Cabinet ministers List in Modi 3.0 Government: पीएम मोदी के साथ कितने मंत्री लेंगे शपथ, नई कैबिनेट में कौन-कौन शामिल? TDP कोटे से कंफर्म हो गए ये दो नाम

List of Expected Ministers in the Modi New Government: ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं।

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को लेकर कई नाम चर्चा में हैं।

Expected Ministers List in the Modi New Government, Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण आज शाम 7:30 बजे होगा, इस समारोह को भव्य बनाने की सारी तैयारियां राष्ट्रपति भवन की ओर से की जा रही हैं। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में कई राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, करीब 8000 लोग इस समारोह में शिरकत करेंगे। इस बीच सभी की नजरें पीएम मोदी के साथ शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों और उनके मंत्रिमंडल पर टिकी हुई हैं। संभावित नामों को लेकर गहमा-गहमी भी बनी हुई है और कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ चार मंत्री शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के मंत्रिमंडल को लेकर शनिवार देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा और भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ नए मंत्रिमंडल को लेकर गहन चर्चा की।

भाजपा के पास ही रहेंगे ये मंत्रालय

ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं। बीजेपी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का नये मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं।

End Of Feed