ट्रंप में हिम्मत है... पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में अमेरिका-चीन को लेकर क्या कुछ कहा? जानें खास बातें
लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इस मौके पर चीन से जुड़े सवालों पर भी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत-चीन दोनों दुनिया की भलाई के काम करते रहते हैं।



पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में ट्रंप और चीन के बारे में क्या कुछ कहा?
PM Modi in 'Lex Friedman Podcast': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में अपने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि ट्रंप में हिम्मत है और ट्रंप को मोदी पर भरोसा है। इसके अलावा लेक्स फ्रीडमैन के साथ इस पॉडकास्ट में मोदी ने चीन और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान उन्होंने ट्रंप और चीन के बारे में क्या कुछ कहा, आप नीचे पढ़िए।
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में ट्रंप के बारे में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि ट्रंप में हिम्मत है, ट्रंप को मोदी पर भरोसा है। जब ट्रंप पर गोली चली, गोली लगने के बाद अमेरिका के लिए जीना... वो अमेरिका फर्स्ट वाले, मैं भारत फर्स्ट वाला। हमारी जोड़ी जम जाती है।
जब मोदी व्हाइट हाउस गए, तो ट्रंप ने तोड़े सारे प्रोटोकॉल
पीएम मोदी ने ट्रंप के बारे में आगे कहा कि जब व्हाइट हाउस गया था उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए। मुझे व्हाइट हाउस दिखाया। अमेरिका के इतिहास के साथ ट्रंप का लगाव है। उन्होंने कई बार कहा मोदी मेरे दोस्त हैं। हम मिले या ना मिले, हमारा विश्वास अटूट रहा है।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है और वे बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं। लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया, जिसने अपने फैसले खुद किए और जो अमेरिका के प्रति अटूट रूप से समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह समर्पण उस वक्त भी दिखा जब पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान एक बंदूकधारी ने उन्हें गोली मार दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बारे में कहा, 'उनके दिमाग में सुपरिभाषित कदमों के साथ स्पष्ट रोडमैप है, हर रोडमैप उन्हें उनके लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए तैयार किया गया है।'
ट्रंप की टीम के सदस्यों से मुलाकात को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें ट्रंप की टीम के सदस्यों से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि उन्होंने मजबूत और सक्षम टीम बनाई है। और इतनी मजबूत टीम के साथ, मुझे लगता है कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण को लागू करने में पूरी तरह सक्षम हैं।' इस दौरान, उन्होंने उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क के साथ अपनी बैठकों को याद किया। प्रधानमंत्री ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ सामुदायिक कार्यक्रम को याद किया और बताया कि किस तरह ट्रंप ने दर्शकों के बीच बैठकर उनका भाषण सुना था। उन्होंने कहा, 'यह उनकी विनम्रता है। जब मैं मंच से बोल रहा था तब अमेरिका के राष्ट्रपति श्रोताओं में बैठे थे। यह उनका शानदार भाव था।'
'ट्रंप ने मेरे नेतृत्व पर भरोसा किया, वह मेरे साथ भीड़ के बीच चले गए'
प्रधानमंत्री ने यह भी याद किया कि कैसे अमेरिकी सुरक्षा व्यवस्था में उस समय खलबली मच गई थी जब उन्होंने ट्रंप से दर्शकों का अभिवादन करने के लिए खचाखच भरे स्टेडियम का दौरा करने को कहा था और वह बिना किसी हिचकिचाहट के सहमत हो गए थे। उन्होंने कहा, 'उनकी पूरी सुरक्षा सकते में आ गई थी। लेकिन मेरे लिए वह क्षण वास्तव में दिल को छू लेने वाला था। इससे पता चला कि इस आदमी में हिम्मत है। वह अपने फैसले खुद करते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उस पल में मुझ पर और मेरे नेतृत्व पर भरोसा किया कि वह मेरे साथ भीड़ के बीच चले गए।'
मोदी ने कहा, 'यह आपसी विश्वास की भावना थी, हमारे बीच एक मजबूत बंधन था जो मैंने उस दिन वास्तव में देखा। और जिस तरह से मैंने उस दिन राष्ट्रपति ट्रम्प को सुरक्षा के बिना हजारों की भीड़ में चलते देखा, वह वास्तव में अद्भुत था।' प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उसी लचीले और दृढ़ ट्रंप को देखा जब अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान उन पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने कहा, 'गोली लगने के बाद भी वह अमेरिका के लिए अटूट रूप से समर्पित रहे। उनका जीवन अपने राष्ट्र के लिए है। इसने उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना को दिखाया, जैसे मैं राष्ट्र प्रथम में विश्वास करता हूं', भारत पहले।' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भारत पहले है। यही वजह है कि हम एक-दूसरे से इतने अच्छे से जुड़े। ये ऐसी चीजें हैं जो वास्तव में प्रतिध्वनित होती हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में नेताओं को मीडिया में इतना अधिक कवरेज मिलता है कि लोग उन्हें ज्यादातर मीडिया के चश्मे से देखते हैं।
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में चीन को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि 'भारत और चीन का संबंध ये कोई आज का नहीं है। दोनों पुरातन संस्कृति है। पुराने रिकॉर्ड देखेंगे, सदियों तक चीन और भारत एक-दूसरे से सीखते रहे हैं। दोनों दुनिया की भलाई के काम करते रहते हैं। सशक्त संबंध रहे हैं, पहले की सदियों में हमारे बीच संघर्ष का इतिहास नहीं मिलता।'
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी संबंधों को मजबूत रहना चाहिए, लेकिन हमारी कोशिश है हमारे डिफ्रेंसेस डिस्प्यूट में ना बदले। सीमा विवाद चलता रहता है, 2020 में जो घटना घटी है दूरी बनी। राष्ट्रपति शी के साथ मिलने हुआ है, सीमा पर जो चीजे थे नॉर्मलसी आ चुकी है। 2020 की पहले के स्थिति में हम काम कर रहे हैं। थोड़ा समय लगेगा, हमारा साथ होना फायदेमंद है।
‘लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट’ में पीएम मोदी ने और क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पॉडकास्ट’ कार्यक्रम में कहा कि मेरी ताकत मेरे नाम में नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों और देश की शाश्वत संस्कृति एवं विरासत के समर्थन में निहित है । जब मैं विश्व के नेताओं से हाथ मिलाता हूं तो ऐसा मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं। जब भी हम शांति की बात करते हैं, दुनिया हमारी बात सुनती है क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित किया था, लेकिन शांति के हर प्रयास का जवाब शत्रुता और विश्वासघात से मिला । हम पूरी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा; यहां तक कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं।
अपने बचपन के बारे में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि मेरा बचपन बेहद गरीबी में बीता, मैंने स्कूल में इस्तेमाल किया हुआ चॉक इकट्ठा किया और अपने सफेद जूते चमकाने के लिए इसका उपयोग किया । उन्होंने आगे कहा कि मैं आलोचना का स्वागत करता हूं, मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह लोकतंत्र की आत्मा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
आज की ताजा खबर 19 मार्च 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सफल धरती वापसी...ट्रंप-पुतिन युद्धविराम पर सहमत
Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर गुजरात के झुलासन गांव में खुशी का माहौल
Home Buyers: NCR में होम बायर्स की परेशानियों पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, कही ये 'अहम बात'
Nagpur violence: नागपुर हिंसा के बाद अमरावती में सुरक्षा के इंतजाम चौकस, पुलिस बोली- 'सोशल मीडिया से रहें सतर्क'
Momos Video: 'मोमोज' लवर्स हो जाएं सावधान, मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला 'कुत्ते का कटा सिर'
छत्तीसगढ़ के इस गांव में खरगोश-मुर्गा पकड़ने की अनोखी परंपरा, पहली बार शामिल हुईं विधायक रेणुका सिंह
कौन हैं सुनीता विलियम्स के माता-पिता, क्या करते हैं पति, जानिए पूरे परिवार के बारे में सबकुछ
IRCTC Tour Package: इस बार मत जाना चूक, सस्ते में घूम आएं बाकू, ऐसे करें बुकिंग
20 मार्च को है वसंत संपात, इस दौरान दिन और रात रहेंगे बराबर, आध्यात्मिक अभ्यास के लिए सबसे उत्तम समय
VIDEO: लैंडिंग के बाद समुद्र में तैर रहे यान को डॉल्फिन ने घेरा; यूं मनाया सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited