ये INDIA नहीं 'घमंडिया' गठबंधन, जिन्हें रास आता है दरबारवाद, पीएम मोदी ने विपक्ष को यूं लपेटा, देखें ये VIDEO

Ghamandiya Alliance: पीएम नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्षी दलों पर कड़े वार किए उन्होंने कहा ये INDIA नहीं 'घमंडिया' गठबंधन है जिन्हें जिन्हें दरबारवाद पसंद है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन है

PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन (Ghamandiya Alliance) देश में परिवारवाद की राजनीति का सबसे बड़ा प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने परिवारवादी राजनीति का विरोध किया था। कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, उनको दरबारवाद पसंद है, जो परिवार से बाहर है उनके लिए भी यही है कि जबतक इस महफिल में दरबारी नहीं बनोगे तो आपका भी कोई भविष्य नहीं है, इस दरबार सिस्टम ने कई विकेट लिए हैं, कितनों का हक मारा है इन्होंने।

पीएम बोले कि बाबा साहेब आंबेडकर को कांग्रेस ने जीजान लगाकर उनको दो बार हराया, कांग्रेस के लोग आंबेडकर के कपड़ों पर भी तंज कसते थे, बाबू जगजीवन राम, चरण सिंह, चंद्रशेखर कितने नाम ले। जो दरबारी नहीं थे, जो दरबारवाद से जुड़े नहीं थे उनकी तस्वीर भी ये संसद में नहीं लगाते थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'यह 'घमंडिया' गठबंधन दोहरे अंक में महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है. यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत... दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक...'

End Of Feed