ये INDIA नहीं 'घमंडिया' गठबंधन, जिन्हें रास आता है दरबारवाद, पीएम मोदी ने विपक्ष को यूं लपेटा, देखें ये VIDEO
Ghamandiya Alliance: पीएम नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्षी दलों पर कड़े वार किए उन्होंने कहा ये INDIA नहीं 'घमंडिया' गठबंधन है जिन्हें जिन्हें दरबारवाद पसंद है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन है
PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन (Ghamandiya Alliance) देश में परिवारवाद की राजनीति का सबसे बड़ा प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने परिवारवादी राजनीति का विरोध किया था। कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, उनको दरबारवाद पसंद है, जो परिवार से बाहर है उनके लिए भी यही है कि जबतक इस महफिल में दरबारी नहीं बनोगे तो आपका भी कोई भविष्य नहीं है, इस दरबार सिस्टम ने कई विकेट लिए हैं, कितनों का हक मारा है इन्होंने।
पीएम बोले कि बाबा साहेब आंबेडकर को कांग्रेस ने जीजान लगाकर उनको दो बार हराया, कांग्रेस के लोग आंबेडकर के कपड़ों पर भी तंज कसते थे, बाबू जगजीवन राम, चरण सिंह, चंद्रशेखर कितने नाम ले। जो दरबारी नहीं थे, जो दरबारवाद से जुड़े नहीं थे उनकी तस्वीर भी ये संसद में नहीं लगाते थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'यह 'घमंडिया' गठबंधन दोहरे अंक में महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है. यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत... दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक...'
'मोदी को पानी पिला दिया।' मोदी को पसीना ला दिया'...'
इससे पहले पीएन बोले-"...कल यहां दिल से बात करने की बात भी कहीं गई थी। उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है। लेकिन अब उनके दिल का पता भी चल गया। उनका 'मोदी प्रेम' ' ताकत है कि वे मोदी के सपने भी देखते हैं। अगर मोदी भाषण देते समय पानी पीते हैं, तो वे कहते हैं, 'मोदी को पानी पिला दिया।' मोदी को पसीना ला दिया'...'
कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि तीसरे टर्म में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं, तो विपक्ष का काम था कि वो सवाल पूछता कि ऐसा कैसे होगा। या फिर कोई सुझाव दे सकते थे। या फिर कहते हैं हम चुनाव में जनता के बीच जाते और कहते कि ये तीसरे की बात करते हैं, हम तो नंबर एक पर ले आएंगे। कांग्रेस के लोग क्या कह रहे हैं। क्या अनुभवहीन बातें कह रहे हैं कि ये तो ऐसे ही नंबर तीन पर पहुंच जाएगी। कांग्रेस की माने अगर सबकुछ अपने आप ही होने वाला है, इसका मतबल है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited