'सदन में जाति पर बवाल....' अनुराग ठाकुर के समर्थन में उतरे पीएम मोदी, लोकसभा में दिए भाषण की कर दी तारीफ
Anurag Thakur Lok Sabha Speech: एक दिन पहले सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था, जिस पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं।

Anurag Thakur
Anurag Thakur Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में दिए भाषण की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा कि यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का है। जिसे अवश्य सुनना चाहिए। यह तथ्यों से समाहित है। यह इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है।
दरअसल, एक दिन पहले सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था, जिस पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं। अनुराग ने ऐसा कहकर राहुल के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी की ओर से इशारा किया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता है कि उन्हें कमल से क्या आपत्ति है। कमल का पर्यायवाची तो राजीव भी है। शायद उन्हें इस बात का पता नहीं है। अगर होता, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो कमल के बारे में इस तरह की टिप्पणी ही नहीं करते।
क्या कहा था अनुराग ठाकुर ने
अनुराग ने कहा, इन्होंने कमल को हिंसा के साथ जोड़ा। इन्होंने राजीव को हिंसा के साथ जोड़ा। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है, हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी कमल है और जिस पद्मासन मुद्रा में सिंधु सभ्यता में भगवान शिव की मूर्ति मिली थी, लोकमान्य तिलक ने भी पद्मासन मुद्रा में ही समाधि ली थी, आप कहते हैं कमल के चारों तरफ हिंसा है। आप कमल का अपमान नहीं कर रहे, आप महायोगी भगवान शिव, भगवान बुद्ध और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं।
जाति को लेकर सदन में हुआ काफी हंगामा
बता दें, जाति आधारित गणना के मुद्दे पर, राहुल की जाति के संबंध में उनके सवाल के कारण लोकसभा में हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने इसे अपमान बताया और कहा कि यह उन्हें जातिवार गणना की अपनी मांग पर अड़े रहने से नहीं डिगा पाएगा। दरअसल, अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वे गणना की बात करते हैं। इसके बाद अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के समर्थन में उतर आए और उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

'उस पार पाकिस्तानी शौहर, भारतीय बीवी अटारी पर..., Attari-Wagah Border पर जुटी भीड़, लौट रहे भारतीय और पाकिस्तानी

Indus Waters Treaty: 'पाकिस्तान न जाए एक भी बूंद पानी...', भारत ने बनाई 'सिंधु जल संधि' खत्म करने की 3 चरणीय योजना

पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान की हिमाकत, रात भर LoC पर की गोलीबारी, भारत ने दिया करारा जवाब

आज की ताजा खबर 26 अप्रैल 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: पहलगाम हमले के बीच ट्रंप ने की भारत-पाकिस्तान से अपील...एलओसी पर जमकर हुई गोलीबारी

पहलगाम हमले में 5 से 7 आतंकी थे शामिल! NIA ने हमले में बचे लोगों से की बातचीत; ड्रोन से आतंकियों की हो रही तलाशी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited