PM Modi Pushkar Visit: 22 साल बाद पुष्कर पहुंच रहे पीएम मोदी, गायत्री जयंती पर करेंगे ब्रह्मा मंदिर में अभिषेक
PM Narendra Modi Pushkar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं। अपने इस प्रस्तावित दौरे में पीएम मोदी तीर्थ नगरी पुष्कर एवं अजमेर जाएंगे। निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) एवं गायत्री जयंती (Gayatri Jayanti) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर (Pushkar) के ब्रह्मा मंदिर (Brahma Mandir) में अभिषेक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुष्कर दौरा
PM Narendra Modi Pushkar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को यानी आज राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी का राजस्थान के तीर्थ नगरी पुष्कर (Pushkar) एवं अजमेर का प्रस्तावित दौरा है। निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) एवं गायत्री जयंती (Gayatri Jayanti) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर (Pushkar) के ब्रह्मा मंदिर (Brahma Mandir) में अभिषेक करेंगे। यह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महीने भर के अभियान का पहला बड़ा कार्यक्रम है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले अजमेर से करीब 15 किलोमीटर दूर पुष्कर में प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) में भी पूजा अर्चना करेंगे। पीएम दोपहर दो बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी किशनगढ़ हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे जहां वह दोपहर 3.40 से 4 बजे तक ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह शाम 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर रोड पर कार्यक्रम स्थल- कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा
- किशनगढ़ में उतरेगा पीएम का विशेष विमान।
- निर्जला एकादशी एवं गायत्री जयंती पर पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में अभिषेक करेंगे।
- 22 साल बाद पुष्कर आ रहे पीएम।
- नरेंद्र मोदी 25 नवम्बर 2000 में तीन दिन के लिए पुष्कर आए थे।
- पीएम मोदी करीब 2:00 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए उड़ान भरेंगे।
- करीब 3:00 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे।
- 3:30 पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
- करीब एक घंटा पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में रुकेंगे।
- 4:45 बजे पर पुष्कर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 5:00 अजमेर कायड़ विश्रामस्थली पहुंचेंगे।
- यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और तकरीबन एक घंटे रुकेंगे।
- 6:00 बजे सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए लौटना प्रस्तावित है।
- पीएम मोदी अजमेर से करेंगे चुनावी शंखनाद।
इसके अलावा पीएम मोदी अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अजमेर (उत्तर) से बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि रैली के लिए 45 विधानसभा और आठ लोकसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ता आ रहे हैं। ये विधानसभा क्षेत्र अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और पाली जिलों में आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited