G20 Summit: पीएम मोदी ने उठाया संयुक्त राष्ट्र में सुधार का मुद्दा; जानिए क्या बोले जो बाइडन

G20 Summit 2023: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि जी20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर नये सिरे से जोर दिया है। आपको बताते हैं दोनों ने क्या कुछ कहा।

जी20 समिट पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन?

G20 Summit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य वैश्विक निकायों में सुधारों पर नये सिरे से जोर दिया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वियतनाम रवाना होने से पहले ये कहा कि भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की जमकर सराहना की। आपको नीचे बताते हैं कि बाइडन ने क्या कहा।

जी20 समिट पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि इस साल के जी20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि यह समूह अपने सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए बाइडन, महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रविवार सुबह वियतनाम रवाना हो गए। बाइडन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुक स्थिति और संघर्ष से जूझ रही है, ऐसे समय में इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अब भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।'

पीएम मोदी ने UN में सुधारों पर नये सिरे से जोर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य वैश्विक निकायों में सुधारों पर नये सिरे से जोर देते हुए कहा कि विश्व निकाय के सदस्य देशों में वृद्धि के बावजूद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यों की संख्या नहीं बढ़ी है। जी20 शिखर सम्मेलन के ‘एक भविष्य’ सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की ‘नयी वास्तविकताओं’ को ‘नयी वैश्विक संरचना’ में प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए।

End Of Feed