जय जवान-जय किसान के बाद अब 'जय विज्ञान-जय अनुसंधान' का नारा; PM Modi ने बताई ये 3 बड़ी बातें
PM Modi Modi Raises Jai Vigyan Jai Anusandhan: बेंगलुरु पहुंचते ही पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए ये बताया कि मैंने तय किया था कि भारत जाऊंगा तो पहले बेंगलुरु जाऊंगा। पीएम मोदी का स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने जय जवान-जय किसान, जय विज्ञान-जय अनुसंधान का नारा भी दिया।
पीएम मोदी ने दिया जय विज्ञान-जय अनुसंधान का नारा।
PM Narendra Modi In Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचते ही वैज्ञानिकों से मिलने के लिए अपनी बेकरारी जाहिर की। इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्सुक नजर आए। बेंगलुरु पहुंचते ही एयरपोर्ट से बाहर आकर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा भी दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो दृश्य मुझे आज बेंगलुरु में दिख रहा है, वही मुझे ग्रीस में भी दिखाई दिया। जोन्हासबर्ग में भी दिखाई दिया। मैं जब विदेश में था तो मैंने तय किया कि भारत जाउंगा तो पहले बेंगलुरु जाऊंगा, सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करूंगा। मैं यहां मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गवर्नर साहब को अनुरोध किया था कि इतनी सुबह-सुबह आने की जरूरत नहीं। नीचे पढ़िए पीएम मोदी ने संबोधन क्या-क्या कहा
पीएम मोदी ने दिया जय विज्ञान-जय अनुसंधान का नारा
भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ आप एक नारा बोलिए, जय जवान- जय किसान आगे मैं एक और कह रहा हूं, जय विज्ञान-जय अनुसंधान. देश के वैज्ञानिक देश को जब इतनी बड़ी सौगात देते हैं, इतनी बड़ी सिद्धि प्राप्त करते हैं तो जो दृश्य मुझे आज बेंगलुरु में दिख रहा है वही मुझे ग्रीस में भी दिखाई दिया। दुनिया के हर कोने में न सिर्फ भारतीय, विज्ञान में विश्वास करने वाले, भविष्य को देखने वाले, मानवता को समर्पित सब लोग इतने ही उमंग और उत्साह से भरे हुए हैं।
वैज्ञानिकों के पास पहुंचने के लिए उत्सुक दिखे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'आप लोग सुबह-सुबह इतनी जल्दी आए। मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा था, मैं यहां से दूर विदेश में था। मैंने तय किया था कि भारत जाऊंगा तो पहले बेंगलुरु जाऊंगा। सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करूंगा। अब इतनी दूर से आना था, थोड़ा समय इधर-उधर हो जाता है। मैं यहां मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गवर्नर साहब को अनुरोध किया था कि इतनी सुबह-सुबह आने की जरूरत नहीं। आप कष्ट मत उठाइए मैं वैज्ञानिकों को प्रणाम करके चला जाऊंगा। मेरा मन उन वैज्ञानिकों के पास पहुंचने के लिए बहुत उत्सुक है।' पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में भी भारत माता की जय, जय जवान-जय किसान और जय विज्ञान-जय अनुसंधान के नारे दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited