वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी, जानिए कितने किसानों के खाते में पहुंचे रुपये
PM Kisan Samman Nidhi 17th Instalment: पीएम मोदी आज वाराणसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी 21 खेतों का दौरा करेंगे और उनकी फसल का आकलन करेंगे। शाम 7 बजे के करीब, पीएम मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और फिर रात 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की
PM Kisan Samman Nidhi 17th Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 17वें किश्त को जारी किया। आज पीएम मोदी एक क्लिक से करीब 9.25 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए। अब तक करीब 3.24 लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- PM Kisan: आ गई पीएम किसान की 17वीं किस्त, जानिए कहां और कैसे चेक करें बैलेंस; यहां कर सकते हैं शिकायत
पीएम मोदी ने काशी वासियों का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का अभार जताते हुए मंगलवार को कहा कि अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं। उन्होंने यह बात यहां मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन कही। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर देश भर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोजपुरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ''चुनाव जीतले के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम।''
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहे मौजूद
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पीएम मोदी एक क्लिक से करीब 9.25 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। अब तक करीब 3.24 लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी काशी में आगमन हुआ है। आजादी के 62 साल बाद यह पहला मौका है जब देश के किसी राजनेता ने तीसरी बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। पीएम मोदी ने अपने काम से भारत को दुनिया में नई पहचान दिलाई है, उनके नेतृत्व में हम एक नया भारत देख रहे हैं, उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में काम कर रहा है..."
हर हर महादेव के लगे नारे
यहां मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में मंगलवार को जब प्रधानमंत्री पहुंचे तब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भीड़ ने ‘‘हर हर महादेव’’ के नारे लगाए। मोदी को योगी ने कंधे पर हल लिए किसान का एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीन किसानों... रमेश साहनी, उदयभानु सिंह और लालबहादुर राम ने प्रधानमंत्री का किसानों की तरफ से स्वागत किया।
खेतों का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज वाराणसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी 21 खेतों का दौरा करेंगे और उनकी फसल का आकलन करेंगे। शाम 7 बजे के करीब, पीएम मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और फिर रात 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
MUDA घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, धनशोधन मामले में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
किसी टाइगर की तरह अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान, रीढ़ की हड्डी से दो मिमी. दूर धंसा था चाकू, डॉक्टरों ने किए खुलासे
EXCLUSIVE: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा, जूना अखाड़े से क्यों कर दिया गया बाहर?
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
जम्मू के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत होने से अधिकारी भी हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited