वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी, जानिए कितने किसानों के खाते में पहुंचे रुपये

PM Kisan Samman Nidhi 17th Instalment: पीएम मोदी आज वाराणसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी 21 खेतों का दौरा करेंगे और उनकी फसल का आकलन करेंगे। शाम 7 बजे के करीब, पीएम मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और फिर रात 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की

PM Kisan Samman Nidhi 17th Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 17वें किश्त को जारी किया। आज पीएम मोदी एक क्लिक से करीब 9.25 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए। अब तक करीब 3.24 लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने काशी वासियों का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का अभार जताते हुए मंगलवार को कहा कि अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं। उन्होंने यह बात यहां मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन कही। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर देश भर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि हस्‍तांतरित की। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए भोजपुरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ''चुनाव जीतले के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम।''

End Of Feed