Modi अब भी दुनिया के Boss, पॉपुलरिटी में Biden और Sunak जैसे काफी पीछे
Most Popular Global Leader: 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। उनके बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर हैं, जिनकी 59 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Most Popular Global Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ वह अभी भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। उनके बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर हैं, जिनकी 59 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग हैं। वहीं तीसरे नंबर पर स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट हैं, उनकी 56 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग है।
यह आंकड़े अमेरिका स्थिति कंसल्टिंग फर्म मार्निंग कंसल्ट द्वारा जारी किए हैं। यह संस्था एक सर्वेक्षण के जरिए ग्लोबल लीडर्स को अप्रूवल रेटिंग प्रदान करती है।
बाइडन और सुनक जैसे दिग्गज काफी पीछे
अमेरिका स्थिति कंसल्टिंग फर्म मार्निंग कंसल्ट द्वारा जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उसके मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कानाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो काफी पीछे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को 40 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है तो कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो को 39 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, ऋषि सुनक को 32 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।
यहां देखें लिस्ट -
Most popular leader Global leader
चौथे नंबर पर एंटनी अल्बनीज
जारी की गई सूची में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज 53 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं इटली Giorgia Meloni 49 प्रतिशत रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर हैं। वहीं जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को 30 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited