रूस और ऑस्ट्रिया दौरे के बाद भारत वापस लौटे पीएम मोदी, पालम एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

PM Modi News Today: रूस और ऑस्ट्रिया दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट आए हैं। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। तीन दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

PM Narendra Modi returns to India

PM Narendra Modi returns to India

PM Modi News: रूस और ऑस्ट्रिया दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट आए हैं। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान सबसे पहले रूस गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी को मंगलवार को पुतिन ने आधिकारिक रूप से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ पुरस्कार से सम्मानित किया। मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है।

41 साल बाद ऑस्ट्रिया पहुंचा भारतीय प्रधानमंत्री

रूस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की। यह 41 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा थी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75वें वर्ष पूरे होने के अवसर की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक और बेहद सार्थक रही है। हमारे देशों के बीच मित्रता में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। मुझे वियना में विविध कार्यक्रमों में भाग लेने की खुशी है। पीएम मोदी की ऑस्ट्रिया यात्रा के दौरान वियना के एक ऑर्केस्ट्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 'वंदे मातरम' पर प्रस्तुति दी। इस ऑर्केस्ट्रा का संचालन लखनऊ में जन्मे वियना यूनिवर्सिटी फिलहारमोनिक के विजय उपाध्याय ने किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में प्रस्तुति का वीडियो साझा करते हुए कहा, ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीतमय संस्कृति के लिए जाना जाता है। वंदे मातरम के इस अद्भुत गायन से मुझे इसकी झलक मिली!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited