स्वास्थ्य पर हम विदेशी निर्भरता कम से कम चाहते हैं, बनेंगे 1,50,000 स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर : PM मोदी

Narendra Modi : 'हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च' पर पोस्ट-बजट वेमिनार को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमें यह सीख मिली कि कोरोना जैसी विपत्ति के समय समृद्ध देशों की विकसित व्यवस्था भी चरमरा जाती है। पीएम ने कहा, 'कोरोना संकट के बाद दुनिया स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा फिक्रमंद है लेकिन भारत की सोच केवल स्वास्थ्य देखभाल तक ही सीमित नहीं है बल्कि हम लोगों की तंदुरुस्ती पर भी काम कर रहे हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की सोच रेखांकित की।

Narendra Modi : कोरोना महामारी से मिली सीख का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि इस संकट ने दुनिया के विकसित देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियां उजागर कीं और इस संकट ने हमें बहुत कुछ सीखाया। पीएम ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए हमने दुनिया के सामने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' की परिकल्पना सामने रखी। यह नजरिया सभी को समग्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चलता है।

संबंधित खबरें

दुनिया स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा फिक्रमंद : पीएम'हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च' पर पोस्ट-बजट वेमिनार को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमें यह सीख मिली कि कोरोना जैसी विपत्ति के समय समृद्ध देशों की विकसित व्यवस्था भी चरमरा जाती है। पीएम ने कहा, 'कोरोना संकट के बाद दुनिया स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा फिक्रमंद है लेकिन भारत की सोच केवल स्वास्थ्य देखभाल तक ही सीमित नहीं है बल्कि हम लोगों की तंदुरुस्ती पर भी काम कर रहे हैं।' पीएम ने आगे कहा कि आपूर्ति श्रृंखला कितनी महत्वपूर्ण है, यह हमें कोविड महामारी ने सीखाया। महामारी जब अपने चरम पर थी तो कुछ देशों के लिए दवाएं, टीके, मेडिकल उपरण सहित जीवन रक्षक दवाएं हथियार बन गए थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed