Mulayam Singh Health: मुलायम की हालत गंभीर, पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने अखिलेश से लिया हाल

Mulayam Singh Yadav’s health: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लीस उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत है, वह मदद के लिए वहां मौजूद हैं, वहीं मेदांता अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं, डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है मगर दवाओं के असर को लेकर उन्हें अगले 24 घंटे का समय बेहद अहम है।

82 साल के पूर्व मुख्यमंत्री को कई दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं इससे पहले मुलायम की तबियत ज्यादा खराब की खबर पर अखिलेश और डिंपल यादव तुरंत मेदांता पहुंच गए वहीं मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव वहां पहले से मौजूद थे, अस्पताल ने कहा समाजवादी पार्टी ही मुलायम के सेहत की जानकारी शेयर करेगी।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज