होली की बधाई, FTA पर सहमति... पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच फोन पर हुई ये खास बातचीत
India Britain Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
पीएम मोदी व ऋषि सुनक के बीच फोन पर हुई बातचीत
India Britain Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के साथ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में भी बातचीत हुई।
FTA के जल्द परिणाम के लिए काम करने पर सहमतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के साथ 'अच्छी बातचीत' की और दोनों नेता पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के जल्द परिणाम के लिए काम करने पर सहमत हुए। ऋषि सुनक से हुई बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोडमैप 2030 के तहत हुई प्रगति पर भी संतोष जताया।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयानपीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच हुई बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है। इस में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोडमैप 2030 के तहत हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए और होली के आगामी उत्सव के अवसर पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
फ्री ट्रेड के लिए 2022 से जारी है बातचीतगौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए बातचीत 2022 में शुरू हुई थी। इसको लेकर दोनों देशों के बीच अब तक 13 दौर की वार्ता हो चुकी है। 13वें दौर की वार्ता 18 सितंबर से 15 दिसंबर 2023 तक हुई। इससे पहले जनवरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यूके यात्रा के दौरान ऋषि सुनक ने उम्मीद जताई थी कि चल रही एफटीए वार्ता को जल्द ही सफल निष्कर्ष पर लाया जा सकता है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब भारत ने रविवार को नई दिल्ली में चार देशों के यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के साथ देश में व्यापार और निवेश प्रवाह, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में वृद्धि के लिए एक ऐतिहासिक समझौता किया। 2014 के बाद से भारत ने मॉरीशस, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन ऐसे समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, और यह यूके, ओमान, पेरू और इजरायल जैसे देशों के साथ व्यापार समझौते पर भी बातचीत कर रहा है। पिछले हफ्ते ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने कथित तौर पर कहा था कि भारत में चुनाव से पहले एफटीए संभव है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह "चुनौतीपूर्ण" होगा।
केमी बडेनोच ने गुरुवार को लंदन के चैथम हाउस में एक वैश्विक व्यापार सम्मेलन के दौरान कहा, 'वास्तव में हम भारतीय चुनाव से पहले एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो, क्योंकि मैं किसी भी चुनाव को समय सीमा के रूप में उपयोग नहीं करना चाहती।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited