मैक्रों के मेहमान बनेंगे PM मोदी, फ्रांस के नेशनल डे परेड में होंगे शरीक, सेना की टुकड़ी भी होगी शामिल

Narendra Modi: विदेश मंत्रालय के अनुसार परेड में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' बनने के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के न्योते को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। समझा जाता है कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नए दौर की शुरुआत होगी।

फ्रांस से नेशनल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे प्रधानमंत्री मोदी।

Narendra Modi: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांस के नेशनल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'गेस्ट ऑफ ऑनर' होंगे। फ्रांस के बैसिले डे परेड का आयोजन 14 जुलाई को होगा। इस परेड में फ्रांस की सेना के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी नजर आएगी। भारत और फ्रांस के आपसी रिश्तों के लिए यह वर्ष अहम है। दोनों देश अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

संबंधित खबरें

मैक्रों के न्योते को स्वीकार किया

संबंधित खबरें

विदेश मंत्रालय के अनुसार परेड में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' बनने के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के न्योते को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। समझा जाता है कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नए दौर की शुरुआत होगी। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देश रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, अकादमी एवं आर्थिक सहयोग के क्षेत्रों में नए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed