Vande Bharat: पीएम मोदी आज 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, डिटेल में जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट्स
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी। राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। यहां जानिए क्या आपके शहर में भी रूकेगी?
Vande Bharat Express Train: भारतीय रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक प्रमुख प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार (24 सितंबर) को दोपहर 12:30 बजे 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। नई ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी में सुधार करने में मदद करेंगी। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। नयी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी। वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा। नीचे डिटेल जानिए सभी 9 वंदे भारत ट्रेन के बारे में।
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna – Howrah Vande Bharat Express): पटना से 08:00 बजे प्रस्थान कर ट्रेन 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उसी दिन हावड़ा से वापसी यात्रा 15:50 बजे होगी। रात 22:40 बजे वापस पटना पहुंचेगी। ट्रेन अपने मार्ग में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें पटना साहेब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर शामिल हैं।
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express): ट्रेन रांची से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:50 बजे रांची पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर में होगा।
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela - Bhubaneswar Puri Vande Bharat Express): पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12:45 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:40 बजे पुरी पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन का ठहराव खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर सिटी और झारसुगुड़ा में होगा।
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express): ट्रेन पांच स्टेशनों राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम और साबरमती पर रुकेगी। यह जामनगर से सुबह 5:30 बजे चलेगी और 331 किलोमीटर का सफर तय कर सुबह 10:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express): ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी (मंगलवार को कोई सेवा नहीं)। ट्रेन सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होगी और दोपहर 2.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से फिर यह शाम 3:45 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन पांच जिलों उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर से होकर यात्रा करते समय किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर और उदयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express): ट्रेन दोपहर के आसपास तिरुनेलवेली जंक्शन से रवाना होगी, ट्रेन का सामान्य कार्यक्रम तिरुनेलवेली से सुबह 6 बजे प्रस्थान करने और दोपहर 1.50 बजे चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में, ट्रेन राज्य की राजधानी से दोपहर 2.50 बजे रवाना होने और रात 10.40 बजे तिरुनेलवेली पहुंचने की उम्मीद है। ट्रेन विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचि और तिरुचि से आगे एक या अधिक रुकेगी क्योंकि यह 83.30 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से 7.5 घंटे में 652.49 किमी की यात्रा करती है।
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express): बेंगलुरु: भारत के दो आईटी केंद्रों-बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, कर्नाटक और तेलंगाना अपनी तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रीमियम, सेमी-हाई-स्पीड 71.74 किमी की औसत गति से चलेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच ट्रेन यात्रा का समय 8.5 घंटे तक कम हो जाएगा। काचीगुडा, महबूबनगर, कुरनूल सिटी, अनंतपुर, धर्मावरम और यशवंतपुर में रूकेंगी। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और बुधवार को कोई सेवा नहीं होगी।
विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vijayawada–Chennai Vande Bharat Express): चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करते हुए यह वंदे भारत एक्सप्रेस गुडूर जंक्शन, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली जंक्शन पर रुकती है, और विजयवाड़ा जंक्शन पर अपनी यात्रा समाप्त करती है। 86 किमी/घंटा की औसत गति के साथ, ट्रेन चेन्नई और विजयवाड़ा के बीच यात्रा के समय को घटाकर केवल 5 घंटे कर देगी।
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (Kasaragod - Thiruvananthapuram Vande Bharat Express): नई ट्रेन कासरगोड से सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 3.05 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी, जबकि अपनी वापसी यात्रा पर शाम 4.05 बजे शुरू होगी और रात 11.55 बजे यात्रा समाप्त करेगी।
ये ट्रेन देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं।वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा। वहीं जल्द देश को पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी मिलेगी। जो 2024 में लॉन्च की जा सकती है। जबकि वंदे मेट्रो ट्रेन को भारतीय रेलवे अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकता है। दोनों नई प्रकार की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चेन्नई में भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited