Vibrant Gujarat Global Summit: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे समिट का उद्धाटन, UAE के राष्ट्रपति के संग होगा रोड शो

Vibrant Gujarat Global Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुआ पीएम मोदी का स्वागत

Vibrant Gujarat Global Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन से एक दिन पहले मंगलवार को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे। अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात-पूर्व) सफीन हसन ने कहा कि तीन किलोमीटर लंबा रोड शो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री द्वारा यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी करने के बाद शाम को शुरू होगा।

पुलिस उपायुक्त हसन ने बताया, पीएम मोदी का यह रोड शो इंदिरा ब्रिज पर समाप्त होगा, जो अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ता है। ब्रिज सर्कल से, दोनों गणमान्य व्यक्ति गांधीनगर में अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

10 जनवरी को करेंगे समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार को गांधीनगर में महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर में शिखर सम्मेलन के 10वें सत्र का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, आठ से 10 जनवरी तक गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी विश्व के नेताओं, शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

End Of Feed