तस्वीरों में देखें कैसा है Shivamogga airport, चुनावी राज्य कर्नाटक को PM मोदी आज देंगे कई सौगात

Shivamogga airport : शिवमोगा एयरपोर्ट को कमल के आकार में बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर हर घंटे करीब 300 यात्री आ-जा सकते हैं। इस एयरपोर्ट से शिवमोगा और आसपास के दूसरे क्षेत्रों तक संपर्क और पहुंच में सुधार होने की संभावना है।

कमल के आकार में बना है शिवमोगा एयरपोर्ट।

Shivamogga airport : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह राज्य को विकास की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। नवनिर्मित शिवमोगा एयरपोर्ट बेहद शानदार है। इसका उद्घाटन करने से पहले पीएम एयरपोर्ट का घूमकर जायजा लेंगे। शिवमोगा एवं बेलगावी जिलों के लोगों को पीएम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, रेलवे और सड़क परियोजनाओं, ग्रामीण जल कनेक्टिविटी परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

संबंधित खबरें

कमल के आकार में बना है एयरपोर्टशिवमोगा एयरपोर्ट को कमल के आकार में बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर हर घंटे करीब 300 यात्री आ-जा सकते हैं। इस एयरपोर्ट से शिवमोगा और आसपास के दूसरे क्षेत्रों तक संपर्क और पहुंच में सुधार होने की संभावना है। अपनी इस यात्रा के दौरान वह दो रेलवे प्रोजेक्ट्स शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे।

संबंधित खबरें

Shivamogga airport

संबंधित खबरें
End Of Feed