Delhi Mumbai Expressway के पहले खंड का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानिए इसकी अनूठी विशेषताएं

Delhi Mumbai Expressway Unique features: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही दौसा में 18,100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यहां जानिए देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे की विशेषताएं।

Delhi Mumbai Expressway Unique features: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 फरवरी 2023) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेस-वे के इस खंड के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर तक का यात्रा समय 5 घंटे से घटकर करीब 3.30 घंटे हो जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 12,150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का यह पहला पूर्ण खंड पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

संबंधित खबरें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की अनूठी विशेषताएं (Delhi Mumbai Expressway Unique features)

संबंधित खबरें
  • 1386 किलोमीटर की लंबाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।
  • दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 246 किलोमीटर लंबा है।
  • दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 12,150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
  • इस खंड के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर करीब साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।
  • यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किलोमीटर से 1,242 किलोमीटर कर देगा।
  • इससे दोनों महानगरों के बीच यात्रा समय में 50 प्रतिशत की कमी आएगी।
  • दिल्ली से मुंबई जाने में वर्तमान में 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद इसको पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे।
  • यह एक्सप्रेस-वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।
  • सभी निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास पथ पर एक उत्प्रेरक प्रभाव पड़ेगा और इस प्रकार यह देश के आर्थिक परिवर्तन में एक प्रमुख योगदान देगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed