दक्षिण भारत को मिली पहली Vande Bharat Train, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train : अभी बेंगलुरु एवं चेन्नई के बीच जो एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं उनमें शताब्दी एक्सप्रेस, वृंदावन एक्सप्रेस, डबल डेकर, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लालबाग एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, कावेरी एक्सप्रेस और चेन्नई मेल शामिल हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन से बेंगलुरु और चेन्नई की दूरी तय करने में लगने वाले समय में कमी आएगी।

बेंगलुरु औऱ चेन्नई के बीच चलेगी यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

मुख्य बातें
  • दक्षिण भारत के लोगों को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात देंगे पीएम मोदी
  • यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए मैसूर एवं चेन्नई के बीच दूरी तय करेगी, इससे यात्रा में कम समय लगेगा
  • पीएम मोदी आज बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन भी करेंगे

Vande Bharat Train : दक्षिण भारत को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरू के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए मैसूर एवं चेन्नई के बीच दूरी तय करेगी। यह देश की पांचवीं एवं दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी आज कर्नाटक एवं तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वह बेंगलुरु में आज केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 एवं अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

संबंधित खबरें

इसी स्टेशन से पीएम ने वाराणसी के लिए भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संबंधित खबरें

बेंगलुरू से मात्र तीन घंटे में चेन्नई पहुंच जाएगी

संबंधित खबरें
End Of Feed