COVID 19 : कोरोना पर एक्शन मोड में आए PM मोदी, हालात की समीक्षा के लिए बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

COVID 19 : पीएम मोदी की यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की बुधवार को कोरोना पर हुई बैठक के बाद हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।

कोरोना पर पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक।

COVID 19 : चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं देश में ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट BF.7 संक्रमण के तीन मामले सामने आने के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में आ गए है। कोरोना से जुड़ी स्थितियों एवं हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश में कोरोना की स्थिति एवं उससे जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। पीएम की यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की बुधवार को कोरोना पर हुई बैठक के बाद हो रही है।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed