ET Now Global Business Summit 2024: पीएम मोदी पेश करेंगे न्यू इंडिया का विजन, शिरकत करेंगे दुनिया भर के दिग्गज

ET Now Global Business Summit 2024: टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट बेहद रोचक और नए मुद्दों पर मंथन करने वाली होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

ET Now Global Business Summit 2024: टाइम्स ग्रुप के 8वें ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट संस्करण का जल्द आगाज होने जा रहा है। समिट का आयोजन नई दिल्ली के ताज पैलेस में 9 और 10 फरवरी 2024 को होगा। और इसमें देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियां भाग लेने को तैयार हैं। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज ग्लोबल लीडर्स समसामयिक मुद्दों पर चर्चा और भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए एक मंच पर मौजूद होंगे।

रोचक और नए मुद्दों पर मंथन

हर बार की तरह इस बार भी ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट बेहद रोचक और नए मुद्दों पर मंथन करने वाली होगी। इसमें दुनिया भर से कॉर्पोरेट जगत, बिजनेस टाइटन्स,नौकरशाह शिक्षाविद और टेक्नोक्रेट एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे। और समिट के साथ सभी मिलकर ग्लोबल लैंडस्केप की जटिलताओं की न केवल चर्चा करेंगे और भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करेंगे। साथ ही सभी मिलकर इन चुनौतियों पर एक व्यावहारिक समाधान का रोडमैप पेश करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे अगुवाई

टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में उनकी अगुआई में ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर सीआईओ मेंटर और ब्रिजवाटर बोर्ड में शामिल रेमंड टी. डेलियो जैसे ग्लोबल बिजेनस लीडर भी शामिल होंगे। इनके अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड के ग्रुप सीईओ बिल विंटर्स, फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेनी जॉनसन, कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस, इकोनॉमी के क्षेत्र में नोबल प्राइज विजेताऔर एमेरिटस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और डीन माइकल स्पेंस, कौरसेरा के सीईओ जेफ मैगिओनकाल्डा और हैनसन रोबोटिक्स के सीईओ और फाउंडर डेविड हैनसन जैसी दिग्गग हस्तियां ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में शिरकत करेंगी।

End Of Feed