18-19 नवंबर को ब्राजील दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भारत की स्थिति को सामने रखेंगे। वह 18-19 नवंबर तक ब्राजील की यात्रा करेंगे।
पीएम मोदी जाएंगे ब्राजील-नाइजीरिया
PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर तक ब्राजील की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भारत की स्थिति को सामने रखेंगे, जो नई दिल्ली घोषणा के परिणामों पर आधारित होंगे।
16-17 नवंबर को नाइजीरिया का दौराइसके साथ ही पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया का दौरा करेंगे। 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली नाइजीरिया यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे, 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली गुयाना यात्रा होगी।
पिछले वर्ष जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास थी, जिसे पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को सौंपा था। इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नई दिल्ली घोषणा-पत्र के तहत वैश्विक प्रौद्योगिकी नियमन और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के उपयोग के लिए वित्तीय संसाधनों के मुद्दों पर जोर दिए जाने की संभावना है। पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी हो सकती हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इसमें शामिल होंगे।
गुयाना में 40 फीसदी आबादी भारतीय मूल की
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इंडिया-कैरिबियन (CARICOM) शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें व्यापार, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर रहेगा। गुयाना में लगभग 40 प्रतिशत आबादी भारतीय मूल की है, जिन्हें ‘इंडो-गयानीज’ कहा जाता है। ये सभी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से हैं। राष्ट्रपति अली भी भारतीय मूल के हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited