असम के लिए अपना पिटारा खोलेंगे PM मोदी, एम्स-पुल सहित 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री का यह असम दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य वसंत का अपना मशहूर 'रंगोली बिहू' उत्सव मना रहा है। पीएम शाम के समय बिहू उत्सव का अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं।
शुक्रवार को असम के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी।
सीएम सरमा ने तैयारियों की समीक्षा की
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार के राज्य के एक दिवसीय दौरे की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सरमा ने बताया कि पीएम आईआईटी-गुवाहाटी और राज्य सरकार के सहयोग से बनने वाले ‘असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’ की नींव रखेंगे और नामरूप में 500-टीपीडी मेथनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
ये है पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा
- 11.30 बजे गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे पीएम।
- दोपहर 12 बजे एम्स गुवाहाटी को देश को समर्पित करेंगे।
- दूसरे तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन।
- 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान का शुभारंभ।
- एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन का शिलान्यास करेंगे।
- 2.15 बजे गुवाहाटी हाई कोर्ट के समारोह में शिरकत।
- शाम 5 बजे मेगा बिहू नृत्य का अवलोकन करेंगे।
- ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल का शिलान्यास करेंगे।
- पांच रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास।
बिहू नृत्य का आनंद उठाएंगे PM
सरमा ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए 700 किलोमीटर रेल ढांचा तैयार करने के लिए रेलवे की 7,280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। शाम पांच बजे के करीब प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सारुसजाई स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां पर वह बिहु उत्सव का आनंद उठाएंगे। बिहू नृत्य में करीब 1000 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ 'बिहू'
असम ने 11,304 नर्तकों और ढोल वादकों के साथ एक ही स्थान पर 'बिहू' नृत्य करने और 'ढोल' बजाने के साथ बृहस्पतिवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। सीएम ने कहा कि यह लोकनृत्य का सबसे बड़ा आयोजन था। लंदन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मुख्यालय के एक निर्णायक की उपस्थिति में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और 'बिहू' नृत्य और 'ढोल' के लिए यह वैश्विक उपलब्धि हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited