असम के लिए अपना पिटारा खोलेंगे PM मोदी, एम्स-पुल सहित 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री का यह असम दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य वसंत का अपना मशहूर 'रंगोली बिहू' उत्सव मना रहा है। पीएम शाम के समय बिहू उत्सव का अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं।

शुक्रवार को असम के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी।

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के दौरे पर शुक्रवार को असम में रहेंगे। पूर्वोत्तर के इस राज्य को पीएम 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ और ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का यह असम दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य बसंत का अपना मशहूर 'रंगोली बिहू' उत्सव मना रहा है। पीएम शाम के समय बिहू उत्सव का अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं।

संबंधित खबरें

सीएम सरमा ने तैयारियों की समीक्षा की

संबंधित खबरें

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार के राज्य के एक दिवसीय दौरे की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सरमा ने बताया कि पीएम आईआईटी-गुवाहाटी और राज्य सरकार के सहयोग से बनने वाले ‘असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’ की नींव रखेंगे और नामरूप में 500-टीपीडी मेथनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed