अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर रख दिया, वो न लिफ्ट हो रहा न लॉन्च... PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला
PM Modi Speech Rajya Sabha: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा, जब खरगे जी बोल रह थे तो वह सोच रहे थे कि इन्हें इतना सारा बोलने की आजादी कैसे मिल गई? फिर ध्यान आया कि जो दो स्पेशल कमांडर रहते हैं, वो नहीं थे।
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi Speech Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस व राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर उन्होंने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने अपने युवराज (राहुल गांधी) को स्टार्टअप बनाकर दिया। अब वो नॉन-स्टार्टर है। न तो लिफ्ट हो रहा है और न ही लॉन्च हो पा रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, जब खरगे जी बोल रह थे तो वह सोच रहे थे कि इन्हें इतना सारा बोलने की आजादी कैसे मिल गई? फिर ध्यान आया कि जो दो स्पेशल कमांडर रहते हैं, वो नहीं थे।
... आजकर वो दूसरी ड्यूटी पर हैं
नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मनोरंज की कमी पूरी कर दी। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए हुए कहा कि लोकसभा में तो कभी-कभी मनोरंजन का मौका मिल जाता है, किंत आजकल कम मिलता है क्योंकि वो दूसरी ड्यूटी पर हैं। लेकिन लोकसभा में जो कभी महसूस हो रही थी वो कमी आपने राज्यसभा में पूरी कर दी। पीएम मोदी ने आगे कहा, खरगे जी ने स्वतंत्रता का पूरा फायदा उठाया, मुझे लगता है कि उस दिन खरगे जी सिनेमा का वह गाना सुना होगा- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा? रखगे जी के भी कमांडो नहीं थे तो उन्हें चौके-छक्के मारने में मजा आ रहा था।
कांग्रेस सोच से भी आउटडेटेड
प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने सुना है कि लोकतंत्र में आपको कहने का अधिकार है और हमारी सुनने की जिम्मेदारी। आज जो भी बातें हुई हैं, उसे मुझे देश के सामने रखना चाहिए। जब मैं सुनता हूं तब मेरा विश्वास पक्का हो गया कि पार्टी (कांग्रेस) सोच से भी ज्यादा आउटडेटेड हो गई है। जब सोच आउटडेटेड हो गई है, तो उनका काम भी आउटडेटेड हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited