Wayanad Landslide: CM विजयन के साथ वायनाड पहुंचे PM मोदी, किया प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
PM Modi Wayanad visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वायनाड दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी वायनाड में राहत शिविर और अस्पताल में प्रभावित लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने वायनाड में किया हवाई सर्वेक्षण।
PM Modi Wayanad visit: वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से पहले सीएम विजयन के साथ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूस्खलन की उत्पति देखी, जो इरुवाझिंजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है। उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे और लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री एयर इंडिया वन विमान से पूर्वाह्न करीब 11 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनकी अगवानी की। कन्नूर से प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिये वायनाड के लिए रवाना हुए, जहां वह भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान खान, सीएम विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी वायनाड के लिए रवाना हुए।
सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्रों तक जाएंगे पीएम मोदी
वायुसेना का हेलीकॉप्टर कलपेट्टा में एसकेएमजे हायर सेकेंडरी स्कूल में उतरेगा, जहां से मोदी सड़क मार्ग से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि वायनाड में बचाव अभियान में शामिल दल प्रधानमंत्री को निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे।
लोगों से मुलाकात करेंगे मोदी
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे, जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गए लोगों से मुलाकात करेंगे। मोदी इसके बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें आपदा और उसके बाद जारी राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में कई लोग अब भी लापता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited