अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न, गर्भ गृह में विराजे रामलला, दिखा अद्भुत रूप

राम मंदिर मूर्ति के अनावरण के साथ ही राम लला की मूर्ति सबके सामने आ गई। इससे पहले पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे और पूजा-अर्चना के लिए गर्भ गृह में गए

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

Ram mandir Pran Pratishtha: आखिर 500 साल लंबा इंतजार आज खत्म हुआ और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना करते हुए राम लला की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। तीनों के मंदिर में पूजा करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसके बाद परिसर में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

मोहक रूप में रामलला आए सामने

राम मंदिर मूर्ति के अनावरण के साथ ही राम लला की मूर्ति सबके सामने आ गई। इससे पहले पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे और पूजा-अर्चना के लिए गर्भ गृह में गए। उनके साथ मोहन भागवत और आनंदी बेन पटेल भी थीं। मुख्य पुजारी ने पूजा-अर्चना कराई और कुछ मिनटों के बाद ये खास पूजा कार्यक्रम पूरा हुआ। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया।

पीएम ने आरती उतारी

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने आरती भी उतारी। उन्होंने और मोहन भागवत ने रामलला के आगे साक्षात दंडवत प्रणाम भी किया। पीएम मोदी ने रामलला के चरणों में पुष्प चढ़ाए, पुजारियों से आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद पीएम मोदी बाहर आए और उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में साधु-संत, आम जन और देशभर की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इसके बाद यहां पर मंत्रोच्चारण भी हुआ जिसका गवाह हर कोई रहा।
End Of Feed