पीएम मोदी का अयोध्या दौरा आज, राम नगरी को देंगे कई सौगात; जानें क्या है पूरा प्लान
PM Modi in Ayodhya: राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज पीएम मोदी का अयोध्या दौरा है। इस दौरान वो रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे और रामनगरी को कई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया गया है।
अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे?
Modi Ayodhya Visit News: अयोध्या तैयार है, अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को कई बड़ी सौगात देंगे। इनमें अयोध्या का आधुनिक रेलवे स्टेशन और भव्य हवाई अड्डा भी शामिल है। अयोध्या पीएम मोदी के 30 दिसंबर के दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है और शहर को फूलों, भित्ति चित्रों और तोरण द्वारों से सजाया गया है। साथ ही शहर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
कितने बजे अयोध्या पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी?
पीएम मोदी आज अयोध्या का दौरा करेंगे और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और नये हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। वह हवाई अड्डे के पास एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब 10.45 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह सीधे अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वह इसके बाद हवाई अड्डे पर लौटेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे तथा बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे मोदी
पीएम मोदी की रैली करीब एक घंटे तक चलेगी जिसमें करीब डेढ़ लाख लोग भाग ले सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अयोध्या से रवाना हो जाएंगे। प्रशासन ने बृहस्पतिवार को हाल में पुनर्विकसित राम पथ के दोनों किनारों और हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन के रास्ते में पड़ने वाली अन्य सड़कों पर लकड़ी के अस्थायी अवरोधक लगाने का काम शुरू कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि मोदी हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के बीच रोडशो भी करेंगे और अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
राम पथ पर एक विशाल पोस्टर में लिखा संदेश
शहर में अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और ‘पवित्र नगरी अयोध्या में स्वागत है’ के संदेश हैं। राम पथ पर एक विशाल पोस्टर में संदेश लिखा है, 'प्रभु राम की नगरी में आपका स्वागत है।' इसमें उत्तर प्रदेश शहरी विकास विभाग और अयोध्या नगर निगम के नाम हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्थानीय सांसद और विधायक तथा पार्टी के कुछ पदाधिकारी शामिल होंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर फूलों से सजी अयोध्या
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया जा रहा है। पुनर्विकसित मार्ग ‘राम पथ’ के मध्य में स्थापित बिजली के सजावटी खंभों के चारों ओर नारंगी और पीले रंग के गेंदे के फूलों की माला लपेटी जा रही हैं। इन खंभों के शीर्ष पर बने डिजाइन धार्मिक प्रतीकों को दर्शाते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कई श्रमिक राम कथा पार्क में फूलों से कलात्मक आकार बना रहे हैं। सजावट के लिए भगवान राम, उनके धनुष एवं तीर, भगवान हनुमान, धार्मिक तिलक आदि की छवियों से प्रेरणा ली गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों की फूलों से सजावट में जुटे सीतापुर निवासी एक कर्मी ललित कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या 30 दिसंबर को ‘भव्य’ दिखाई देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited