पीएम मोदी का अयोध्या दौरा आज, राम नगरी को देंगे कई सौगात; जानें क्या है पूरा प्लान

PM Modi in Ayodhya: राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज पीएम मोदी का अयोध्या दौरा है। इस दौरान वो रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे और रामनगरी को कई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया गया है।

अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे?

Modi Ayodhya Visit News: अयोध्या तैयार है, अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को कई बड़ी सौगात देंगे। इनमें अयोध्या का आधुनिक रेलवे स्टेशन और भव्य हवाई अड्डा भी शामिल है। अयोध्या पीएम मोदी के 30 दिसंबर के दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है और शहर को फूलों, भित्ति चित्रों और तोरण द्वारों से सजाया गया है। साथ ही शहर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

कितने बजे अयोध्या पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी?

पीएम मोदी आज अयोध्या का दौरा करेंगे और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और नये हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। वह हवाई अड्डे के पास एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब 10.45 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह सीधे अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वह इसके बाद हवाई अड्डे पर लौटेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे तथा बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे मोदी

पीएम मोदी की रैली करीब एक घंटे तक चलेगी जिसमें करीब डेढ़ लाख लोग भाग ले सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अयोध्या से रवाना हो जाएंगे। प्रशासन ने बृहस्पतिवार को हाल में पुनर्विकसित राम पथ के दोनों किनारों और हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन के रास्ते में पड़ने वाली अन्य सड़कों पर लकड़ी के अस्थायी अवरोधक लगाने का काम शुरू कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि मोदी हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के बीच रोडशो भी करेंगे और अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज