अरुणाचल प्रदेश को डोनी पोलो की बड़ी सौगात, बोले- अटकाने और भटकाने का समय गया

पीएम नरेंद्र मोदी का शनिवार को तीन राज्यों का दौरा है। वो सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और फिर गुजरात जाने वाले हैं।

एक दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन में तीन राज्यों अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात का दौरा करने वाले हैं। अरुणाचल प्रदेश को उन्होंने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट डोनी पोलो ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का तोहफा दिया। इसके साथ ही 600 मेगावाट हाइड्रो पावर स्टेशन का भी तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि अब अटकाने और भटकाने का दौर खत्म हो गया है। डोनी पोलो ग्रीन हवाई अड्डा का बन जाना कई तरह के संदेश देता है। पूर्वोत्तर राज्य में सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के सदियों पुराने स्वदेशी संदर्भ का एक संदर्भ है।

वाराणसी का करेंगे दौरा

इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी जाएंगे जहां उनका 'काशी तमिल संगमम' कार्यक्रम का उद्घाटन होना है, जिसे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाने वाला कहा जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मकसद तमिलनाडु और काशी, देश की दो सबसे महत्वपूर्ण और सीखने की प्राचीन सीटों के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाना फिर से पुष्टि करना और फिर से खोजना है। दो शीर्ष संस्थान IIT और BHU कार्यक्रम को आयोजित कर रही हैं। तमिलनाडु के 2500 से अधिक प्रतिनिधियों के मंदिर शहर का दौरा करने की उम्मीद है।

End Of Feed