PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन और की पार्वती कुंड की पूजा, देखें वीडियो

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी का दर्शन किया। साथ ही वे उत्तराखंड को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (12 अक्टूबर) उत्तराखंड के कुमाऊं का दौरा किया। यहां उन्होंने जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी का दर्शन किया। उन्होंने यात्रा शुरुआत पार्वती कुंड में पूजा से की। प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे। इसके साथ पीएम मोदी उत्तराखंड को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे और इस दौरान वह यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएमओ ने बताया कि उसके बाद प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान शिव की पूजा करेंगे और फिर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा था कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा। मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं।

End Of Feed