हावड़ा पुरी वंदेभारत को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें- भाड़ा, समय और रूट के बारे में
Howrah Puri Vande Bharat express: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओडिशा के विकास को और गति मिलेगी।
हावड़ा-पुरी वंदे भारत को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Howrah Puri Vande Bharat express: पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा और बंगाल में रहने वालों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वो दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई । 16 कोच वाली यह ट्रेन हफ्ते में गुरुवार को छोड़कर हर दिन चलेगी।तय कार्यक्रम के मुताबिक ट्रेन हावड़ा से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी।वापसी में यह पुरी से दोपहर 1.50 बजे चलेगी और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ओडिशा में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने के साथ साथ रेलवे का कायाकल्प केंद्र की प्राथमिकता में है। पिछले 9 साल में भारतीय रेलवे ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और कामयाबी के इस सफर में कई पड़ावों को पार करते हुए हम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल, हजारों यात्रियों को होगा फायदा
पीएम मोदी ने क्या कहा
आज जब वंदे भारत एक स्थान से दूसरे स्थान से गुजरती है तो उसमें भारत की गति और भारत की प्रगति दिखाई देती है। अब कोलकाता से पूरी जाना हो या पूरी से कोलकाता ये यात्रा केवल साढ़े 6 घंटे की हो गई है।आज ओडिशा और प.बंगाल के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिल रहा है। वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत और आकांक्षीय भारतीय दोनों का प्रतीक बन रहा है। बीते वर्षों में भारत ने कठिन से कठिन वैश्विक हालातों में भी अपने विकास की गति को बनाए रखा है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि इस विकास में हर राज्य की भागीदारी है, देश हर राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा।
टिकट की कीमत
- हावड़ा से पूरी एसी चेयर कार का किराया 1265 रुपए होगा जिसमें 162 रुपए कैटरिंग का चार्ज भी शामिल है।
- हावड़ा से पूरी एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2420 रुपए है, जिसमें कैटरिंग का 195 रुपए है।
- अगर आप खाना नहीं चाहते हैं तो भाड़े में कैटरिंग चार्ज नहीं शामिल होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भुवनेश्वर से पुरी तक यात्रा करने के लिए टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 455 रुपये (55 रुपये के कैटरिंग चार्ज सहित)
- एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 840 रुपये (55 रुपये के कैटरिंग चार्ज सहित) तय की गई है।
- यात्री 20 मई से www.irctc.co.पर टिकट बुक कर सकते हैं।
हावड़ा-पुरी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस रूट
हावड़ा-पुरी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जयपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर रुकेगी। इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव 2 मिनट का होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
फ्रांस के बाद यह सम्मान पाने वाला दूसरा देश है इंडोनेशिया, सुबियांतो को बुलाकर भारत ने चीन-पाक को दिया संदेश
WEF-2025 में भारत का जल और स्वच्छता मॉडल बना वैश्विक प्रेरणा का स्रोत; केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने दी जानकारी
Milkipur : CM योगी बोले-मोईद खान के भक्तों को नहीं, मिल्कीपुर से राष्ट्रवादियों को चुनाव जिताना है
वक्फ संशोधन विधेयक: JPC की मीटिंग में हंगामा, विपक्ष का आरोप- अध्ययन के लिए नहीं दिया जा रहा पर्याप्त समय
मोकामा फायरिंग के मामले में कसा शिकंजा, बाहुबली अनंत सिंह ने किया बाढ़ कोर्ट में सरेंडर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited