शीर्ष सेना कमांडरों के साथ थियेटराइजेशन की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, जानें क्यों है खास

फौज में थियेटराइजेशन को लेकर पहले से कवायद चलती रही है। ऐसा माना जाता है कि इस प्रक्रिया से फौज की मोबलिटी और बेहतर होती है।

narendra modi

नरेंद्र मोदी

सेना के कमांडरों का संयुक्त सम्मेलन गुरुवार से भोपाल में शुरू हो रहा है, इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मिलने वाले हैं। ये सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित किया जा रहा है।संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि शामिल होंगे। सेना प्रमुखों के अलावा, तीनों सेवाओं के कमांड प्रमुख भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे, तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में कुछ बदलावों की समीक्षा करने वाले हैं। भोपाल में रक्षा क्षेत्र से जुड़े कुछ नए प्लेटफॉर्म्स को भी आयोजन स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

भोपाल में तीन दिन का सम्मेलन

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी से सुरक्षा की वर्तमान स्थिति और भारत के सामने आने वाली भविष्य की चुनौतियों पर शीर्ष सैन्य अधिकारियों को संबोधित करने और बातचीत करने की उम्मीद है। सम्मेलन को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी संबोधित करेंगे जबकि दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ तीनों रक्षा सेवाओं की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। प्रधान मंत्री इस सम्मेलन के आखिरी दिन यानि 1 अप्रैल को संयुक्त कमांडरों को संबोधित कर सकते हैं।

इन विषयों पर हो सकती है चर्चा

माना जा रहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध से मिलने वाले सबक और भविष्य की चुनौतियों के लिए अपनी तैयारियों पर इस सम्मेलन में विस्तृत चर्चा की जाएगी इसके अलावा भारत और चीन के बीच चलने वाले तनाव को लेकर भी अपनी तैयारी पर समीक्षा होगी कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 100 साल पूरे होने पर सेना के तीनों अंगों में होने वाले बड़े बदलाव पर भी बात करने वाले हैं सेना वायु सेना और नौसेना में ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर भारत की थीम पर तैयार होने वाले हथियारों और इक्विपमेंट्स को शामिल करने पर जोड़ दिया जाएगा इसके अलावा जो सबसे अहम मुद्दा इस बार संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में चर्चा का विषय रहेगा वह है थियेटराइजेशन, सूत्रों के मुताबिक इस कंबाइंड कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री थियेटराइजेशन को लेकर सेना वायु सेना और नौसेना की तैयारी की समीक्षा करेंगे और इसके रोड में आपको रोड मैप पर बात करेंगे माना जा रहा है कि संयुक्त सम्मेलन में इस जानकारी के बाद जल्द ही सरकार थियेटराइजेशन को लेकर एक बड़ा फैसला कर सकती है।

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस है इसीलिए इसे और भी ज्यादा खास माना जा रहा है। आपको बता दें कि इस तरह के संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2 साल में एक बार की जाती है।।कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस 2023 में तीनों रक्षा सेवाओं के विभिन्न कमांडों के थियेटराइजेशन पर और विचार-विमर्श के अलावा बलों के एकीकरण में हुई प्रगति की समीक्षा कर सकते है। 2021 में सम्मेलन के पिछले संस्करण में भी, पीएम मोदी ने 'वायु रक्षा कमान' के निर्माण के साथ-साथ थिएटर कमांड के निर्माण पर विचार-विमर्श की समीक्षा की थी।

2021 में केवडिया में हुआ था सम्मेलन

सम्मेलन का पिछला संस्करण मार्च 2021 में केवडिया, गुजरात में आयोजित किया गया था। तीन सेवाओं के विभिन्न रैंकों के लगभग 30 अधिकारियों और सैनिकों को शामिल करने के साथ, 2021 में सम्मेलन का फोकस इसे बहुस्तरीय, संवादात्मक, अनौपचारिक और सूचनात्मक कार्यक्रम बनाने के लिए बढ़ाया गया था।

2014 से, सम्मेलन को देश भर के विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सम्मेलन 2015 में आईएनएस विक्रमादित्य पर और 2017 में देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवानी शर्मा author

19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited