पीएम मोदी ने देशवासियों को दी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं, कही ये बात

देशभर में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और देव दीपावली (Dev Diwali) मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और देव दीपावली (Dev Diwali) के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने यह भी कामना की कि यह अवसर देश के लोगों में उत्साह लाए। पीएम ने कहा कि श्रद्धा, भक्ति और दैवीय पूजा की भारतीय परंपरा से आलोकित कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह शुभ अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों के जीवन में नई रोशनी और उत्साह लाए।

पूर्णिमा के दिन या 8वें चंद्र माह को कार्तिक या कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर सोमवार को पड़ी। यह त्योहार हिंदू महीने कार्तिक की पूर्णिमा को पड़ता है और दिवाली के 15 दिन बाद आता है। पूर्णिमा के दिन को देश भर में कई नामों से बुलाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक पूर्णिमा, पूनम, पूर्णिमा और पूर्णिमासी शामिल हैं।

वैष्णव धर्म में कार्तिक माह को दामोदर माह कहा जाता है। भगवान कृष्ण का एक नाम दामोदर भी है। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है और हिंदू कार्तिक महीने के पंद्रहवें चंद्र दिवस को चिह्नित करता है। यह त्योहार प्रबोधिनी एकादशी से जुड़ा हुआ है और यह चतुर्मास के अंत का प्रतीक है। चार महीने की अवधि जब भगवान विष्णु सो जाते हैं।

End Of Feed