नेपाल में भूकंप से 125 से ज्यादा लोगों की मौत, बेहद दुखी हैं पीएम मोदी, बोले- भारत आपके साथ खड़ा है

Nepal Earthquake Latest News: नेपाल में भूकंप के तेज झटकों से अब तक 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत नेपाल के लोगों के साथ खड़ा है।

नेपाल में भूकंप से हुई मौत पर पीएम मोदी गहरा दुख व्यक्त किया।

Nepal Earthquake Latest News: नेपाल में भूकंप के तेज झटकों से कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई है। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत नेपाल के लोगों के साथ खड़ा है। नेपाल में भूकंप से जान-माल की काफी हानि हुई है। पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान को लेकर बहुत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उधर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शनिवार सुबह एक मेडिकल दल के साथ घटना स्थल रवाना हुए। उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस को बचाव कार्य में लगाया गया है। देश की तीनों सुरक्षा एजेंसियों- नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल को बचाव कार्य में लगाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ने शुक्रवार रात को आए भूकंप में जान-माल का नुकसान होने पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने तत्काल राहत एवं बचाव के लिए तीनों सुरक्षा निकायों को तैनात किया है।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों का सुरखेत जिला अस्पताल में इलाज जारी है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को बचाव और राहत कार्य तुरंत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सड़कें अवरुद्ध होने और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य बाधित हो गया है।

End Of Feed