'मोदी की गारंटी' और 'पूरा भारत मेरा परिवार', चुनावी साल में पीएम मोदी के 10 दमदार भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दमदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रैलियों में भी पीएम मोदी ने अपनी भाषण कला से नैरेटिव सेट करते हुए अहम मुद्दों और विकास के अपने मॉडल को सामने रखा है। यहां हम साल 2024 में अब तक के उनके 10 दमदार भाषण लेकर आए हैं -

PM Narendra Modi's Top 10 Speeches of 2024.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 के 10 दमदार भाषण

साल 2014 में देश की कमान अपने हाथों में लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दमदार एवं असरदार भाषणों से लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ते आए हैं। देश हो या विदेश जब वह बोलना शुरू करते हैं तो समां बांध देते हैं। सुनने वाले उनके मुरीद हो जाते हैं। चुनावी रैली, विकास कार्यों के उद्घाटन, परीक्षा पे चर्चा, मन की बात, बजट सत्र और विदेशों में उनका संबोधन, इन सभी जगहों पर इन्होंने अपनी बेजोड़ भाषण कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। प्रधानमंत्री मुद्दों पर बेहद स्पष्टता एवं प्रभावी तरीके से अपनी बात रखते हैं। श्रोता चाहे जिस वर्ग के हों, पीएम की भाषण कला की यह खासियत है कि वह उनके साथ अपना एक अटूट रिश्ता बना लेते हैं। हम यहां उनके साल 2024 के 10 दमदार भाषणों के कुछ अंश आपके सामने पेश कर रहे हैं -

'मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी'गत 20 फरवरी को जम्मू शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब जम्मू में आईआईटी भी है, आईआईएम भी है। इसलिए लोग इसे मोदी की गारंटी कहते हैं। गारंटी पूरी होने की गारंटी। आज यहां आईआईटी के परिसर का उद्घाटन हुआ है। युवाओं का उत्साह देखते बनता है। इसके साथ-साथ आईआईटी भिलाई, आईआई तिरूपति और देश में अन्य जगहों पर आईआईटी कैंपस का लोकार्पण किया गया है। आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापट्टनम का उद्घाटन भी यहीं से हुआ है। दस साल पहले तक शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में इस स्तर पर सोचना भी मुश्किल था। यह नया भारत है। नया भारत अपनी भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करता है। बीते 10 सालों में देश भर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड संख्या में निर्माण हुआ है।

मौलाना आजाद स्टेडियम- जम्मू, 20 फरवरी, 2024

'पूरा देश मेरा परिवार है'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह मार्च, 2024 को पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में माताएं-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने संदेशखाली का जिक्र कर कहा कि यहां की घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें पता ही नहीं है कि मेरा परिवार कहां है, विपक्ष को नजर घुमाना चाहिए कि मेरा परिवार तो पूरा देश है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक पिछले 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था, लेकिन केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद कोलकाता मेट्रो का और 31 किमी का विस्तार हो चुका है।

बारासात, पश्चिम बंगाल, 6 मार्च, 2024

'टीएमसी का मतलब भ्रष्टाचार, विश्वासघात'गत दो मार्च को बंगाल के कृष्णानगर रैली में केंद्र सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी का मतलब है विश्वासघात, भ्रष्टाचार, परिवारवाद। टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति चलती रही। यहां की राज्य सरकार क्या काम कर रही है, इसका उदाहरण पश्चिम बंगाल का पहला एम्स है। मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहला एम्स देने की गारंटी दी थी और मोदी की गारंटी मतलब की गारंटी पूरा होने की गारंटी। नादिया जिले के कल्याणी में बने इस एम्स का कुछ दिन पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण हुआ। लगभग 1हजार बेड का यह आधुनिक अस्पताल बहुत सारी सुविधाएं लेकर आया है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को कल्याणी एम्स बन जाने से दिक्कत है। टीएमसी कहती है कि इसकी इजाजत क्यों नहीं ली।

कृष्णानगर, पश्चिम बंगाल, 2 मार्च, 2024

'कांग्रेस ने तेलंगाना को ATM बना दिया है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार मार्च, 2024 को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं तेलंगाना के भाई-बहनों के बीच विकास का उत्सव मनाने आया हूं। पीएम मोदी ने अपने 15 दिनों का हिसाब देते हुए कहा कि सिर्फ पिछले 15 दिनों में दो आईआईटी, एक ट्रिपल आईटी, तीन आईआईएम, एक आईआईएस और पांच एम्स का लोकार्पण हुआ। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली दे रहे हैं, क्योंकि मैं उनके घोटालों के बारे में बताता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस एक-दूसरे को कवर करते हैं और कांग्रेस ने तो तेलंगाना को एटीएम बना दिया है।

अदिलाबाद, तेलंगाना, 4 मार्च, 2024

'बहनों की ताकत के आगे ममता सरकार को झुकना पड़ा'गत एक मार्च को पश्चिम बंगाल की आरामबाग रैली में संदेशखाली की घटना पर प्रधानमंत्री ने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति को आज पूरा देश देख रहा है। मा, मांटी और मानुष के ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वह देखकर पूरा देश दुखी और आक्रोशित है। मैं कह सकता हूं कि राजा राममोहन राय की आत्मा अत्यंत दुखी हुई होगी। टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों एवं बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। जब यहां की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? ममता दीदी, टीएमसी की सरकार ने इस नेता को बचाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी। भाजपा के दबाव और यहां की बहनों की ताकत के आगे आखिरकार बंगाल सरकार को झुकना पड़ा और उस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य होना पड़ा। टीएमसी के राज में यह अपराधी नेता करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो उसे बचाने वाला होगा।

आराम बाग, पश्चिम बंगाल, 1 मार्च, 2024

'कांग्रेस-RJD ने बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को बिहार के जमुई में हुई रैली में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस हो या RJD इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है। यही कांग्रेस और RJD थी, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था। अभी कुछ समय पहले हमारी सरकार ने, बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया। इन्हीं लोगों ने रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाने का विरोध किया। कांग्रेस और RJD ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी।' इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप घर-घर जाएं और मेरा प्रणाम पहुंचा दें। उनसे कहना मोदी जी आए थे, प्रणाम भेजा है... ये आपकी गारंटी है तो मेरी गारंटी विकास की है।

जमुई,बिहार, 4 अप्रैल, 2024

'विकसित भारत के लिए तमिलनाडु का विकास जरूरी'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तमिलनाडु के लोग भविष्य से कदम मिलाकर चलने वाले लोग हैं। तमिलनाडु की पहचान टेक्नोलॉजी से होती है, नई सोच से होती है।' पीएम मोदी ने आगे कहा - 'तमिलनाडु के लोग एक और बदलाव को महसूस कर रहे हैं और वह है- दुनिया में भारत का बढ़ता कद, भारत का बढ़ता सम्मान। विकसित भारत के लिए तमिलनाडु का विकसित होना बहुत जरूरी है। इसीलिए, भारत सरकार यहां ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री को लाने का प्रयास कर रही है।' उन्होंने कहा, तमिलनाडु वो भूमि है, जिसने हमेशा समाज को नई दिशा दिखाई है।

तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, 28 फरवरी, 2024

'भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, मोदी की गारंटी'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच फरवरी, 2024 को संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसने भी इस देश को लूटा है उसे लौटाना होगा। उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही राम मंदिर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने देखा कि अनुच्छेद 370 खत्म हुआ, नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कभी भी ओबीसी को सम्मान नहीं दिया और विपक्षी दल देख लें कि सरकार में कितने ओबीसी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा।

बजट सत्र, लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब, 7 फरवरी, 2024

'दबाव आता रहता है, मन को तैयार करना है'इसी साल 29 जनवरी को परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि हमें अपने आप को किसी भी प्रकार के दबाव को झेलने के लिए समर्थवान बनाना चाहिए। रोना नहीं चाहिए, मानकर चलना चाहिए कि जीवन में आता रहता है... दबाव बनता रहता है... खुद को तैयार करना पड़ता है। जैसे आप किसी उस स्थान पर जाते हैं, जहां ठंड ज्यादा है... और आप गर्म इलाके में रहते हैं। तो आप मन को तैयार करते हैं, अब मुझे तीन-चार दिन के अंदर ऐसी जगह पर जाना है, जहां ठंड ज्यादा है। तो मन से आप तैयार करते हैं तो वहां पहुंचकर लगता है कि जितना सोचा था उससे तो ठंड कम है। क्योंकि आपने मन से तय कर लिया है, इसलिए टैम्प्रेचर कितना है देखना नहीं पड़ता, आपका मन तैयार हो जाता है। वैसे ही दबाव को हमने अपने तरीके से मन से एक बार जीतना है, यह तय करना है।

परीक्षा पे चर्चा, 29 जनवरी, 2024

'जायद स्टेडियम में आपके पसीने की महक है'

13 फरवरी, 2024 को अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी 2015 की अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, 'तब एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए तब के क्राउन प्रिंस और आज के राष्ट्रपति अपने पांच भाईयों के साथ आए थे। वो गर्मजोशी उनकी आंखों में वो चमक मैं कभी नहीं भूल सकता। उस पहली मुलाकात में मुझे ऐसा लगा कि मैं किसी करीबी के घर आया हूं। वो भी एक परिवार की तरह मेरा सत्कार कर रहे थे। लेकिन, वो सत्कार सिर्फ मेरा नहीं था, वो स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का था। वो सत्कार यूएई में रहने वाले प्रत्येक भारतीय का था। पीएम मोदी ने कहा, भाई शेख मोहम्मद बिन जायद आप सबकी बहुत प्रशंशा करते हैं। वह यूएई के विकास में आपकी भूमिका की प्रशंसा करते हैं। इस जायद स्टेडियम में भी आपके पसीने की महक आ रही है।

अहलान मोदी कार्यक्रम, अबू धाबी, 13 फरवरी, 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited