'मोदी की गारंटी' और 'पूरा भारत मेरा परिवार', चुनावी साल में पीएम मोदी के 10 दमदार भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दमदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रैलियों में भी पीएम मोदी ने अपनी भाषण कला से नैरेटिव सेट करते हुए अहम मुद्दों और विकास के अपने मॉडल को सामने रखा है। यहां हम साल 2024 में अब तक के उनके 10 दमदार भाषण लेकर आए हैं -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 के 10 दमदार भाषण

साल 2014 में देश की कमान अपने हाथों में लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दमदार एवं असरदार भाषणों से लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ते आए हैं। देश हो या विदेश जब वह बोलना शुरू करते हैं तो समां बांध देते हैं। सुनने वाले उनके मुरीद हो जाते हैं। चुनावी रैली, विकास कार्यों के उद्घाटन, परीक्षा पे चर्चा, मन की बात, बजट सत्र और विदेशों में उनका संबोधन, इन सभी जगहों पर इन्होंने अपनी बेजोड़ भाषण कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। प्रधानमंत्री मुद्दों पर बेहद स्पष्टता एवं प्रभावी तरीके से अपनी बात रखते हैं। श्रोता चाहे जिस वर्ग के हों, पीएम की भाषण कला की यह खासियत है कि वह उनके साथ अपना एक अटूट रिश्ता बना लेते हैं। हम यहां उनके साल 2024 के 10 दमदार भाषणों के कुछ अंश आपके सामने पेश कर रहे हैं -

'मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी'गत 20 फरवरी को जम्मू शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब जम्मू में आईआईटी भी है, आईआईएम भी है। इसलिए लोग इसे मोदी की गारंटी कहते हैं। गारंटी पूरी होने की गारंटी। आज यहां आईआईटी के परिसर का उद्घाटन हुआ है। युवाओं का उत्साह देखते बनता है। इसके साथ-साथ आईआईटी भिलाई, आईआई तिरूपति और देश में अन्य जगहों पर आईआईटी कैंपस का लोकार्पण किया गया है। आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापट्टनम का उद्घाटन भी यहीं से हुआ है। दस साल पहले तक शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में इस स्तर पर सोचना भी मुश्किल था। यह नया भारत है। नया भारत अपनी भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करता है। बीते 10 सालों में देश भर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड संख्या में निर्माण हुआ है।

मौलाना आजाद स्टेडियम- जम्मू, 20 फरवरी, 2024

'पूरा देश मेरा परिवार है'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह मार्च, 2024 को पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में माताएं-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने संदेशखाली का जिक्र कर कहा कि यहां की घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें पता ही नहीं है कि मेरा परिवार कहां है, विपक्ष को नजर घुमाना चाहिए कि मेरा परिवार तो पूरा देश है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक पिछले 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था, लेकिन केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद कोलकाता मेट्रो का और 31 किमी का विस्तार हो चुका है।

End Of Feed