'अयोध्या से ही चलेंगे PMO और सरकार, राम के नाम पर मांगे जाएंगे वोट', मोदी के दौरे पर राउत का तंज- वे देश को ले गए 5000 साल पीछे

Sanjay Raut on Narendra Modi's Ayodhya Visit: वह बोले, "हम भी तो राम के भक्त हैं, बल्कि हम उनके सबसे बड़े भक्त हैं। हमारी पार्टी ने राम मंदिर के लिए बहुत त्याग किया है, लेकिन इस तरह की राजनीति देश में न हुई थी और न होगी...वे लोग हमारे देश को लगभग 5000 साल पीछे ले गए हैं।"

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सीनियर नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अयोध्या दौरे को लेकर घेरा है।

Sanjay Raut on Narendra Modi's Ayodhya Visit: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सीनियर नेता संजय राउत ने अयोध्या (यूपी में) दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है। उन्होंने तंज कसा है कि अब आने वाले समय में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्र सरकार वहीं से चलेंगे। मंत्रालय भी वहीं बनेंगे। चूंकि, उन लोगों (सरकार और भाजपाइयों) ने और कुछ काम नहीं किया है, इसलिए वे लोग भगवान श्री राम के नाम पर वोट मांगेंगे।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "पीएमओ और सरकार अब अयोध्या से चलेंगे। वे लोग अब सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन लोगों ने कुछ काम नहीं किया है।" वह बोले, "हम भी तो राम के भक्त हैं, बल्कि हम उनके सबसे बड़े भक्त हैं। हमारी पार्टी ने राम मंदिर के लिए बहुत त्याग किया है, लेकिन इस तरह की राजनीति देश में न हुई थी और न होगी...वे लोग हमारे देश को लगभग 5000 साल पीछे ले गए हैं।"

देखिए, उन्होंने मीडिया वालों से इस बारे में क्या कहा?:

हालांकि, यूपी के के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मोदी के अयोध्या दौरे की सराहना करते हुए दावा किया कि जिस भव्यता से पीएम का स्वागत अयोध्यावासियों ने किया, यह नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कराता है।
End Of Feed