गहलोत के आरोपों पर PMO का जवाब, कहा-आपकी उपस्थिति बेहद मूल्यवान, आप अभी भी आ सकते हैं

Ashok Gehlot News: पीएमओ ने अपने जवाब में कहा कि सीएम गहलोत को तय प्रोटोकॉल के हिसाब से आमंत्रित किया गया लेकिन सीएम कार्यालय से जवाब आया कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएमओ ने कहा कि विकास कार्यों को बताने वाली पट्टिका पर सीएम गहलोत का नाम दर्ज है। आपका स्लॉट नहीं हटाया गया है।

Ashok Gehlot

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि उनका संबोधन हटाया गया।

Ashok Gehlot : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा के साथ ही सियासत शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनका तीन मिनट का संबोधन हटा दिया गया है। इसलिए वह पीएम का स्वागत नहीं कर पा रहे हैं। गहलोत के इस आरोप का जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से आया है। पीएमओ ने अपने ट्वीट में कहा कि 'आपकी उपस्थिति बेहद मूल्यवान होगी।' दरअसल, सीकर में पीएम का कार्यक्रम है। इस दौरान वह राज्य को कई सौगातें देंगे।

'आपकी उपस्थिति अति महत्वपूर्ण होगी'

पीएमओ ने अपने जवाब में कहा कि सीएम गहलोत को तय प्रोटोकॉल के हिसाब से आमंत्रित किया गया लेकिन सीएम कार्यालय से जवाब आया कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएमओ ने कहा कि विकास कार्यों को बताने वाली पट्टिका पर सीएम गहलोत का नाम दर्ज है। आपका स्लॉट नहीं हटाया गया है। आपका अभी भी स्वागत है। पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली यात्रा के दौरान भी आपको हमेशा बुलाया गया है। आप उन सभी कार्यक्रमों अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। अगर आपको हाल में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति अति महत्वपूर्ण होगी।

गहलोत ने क्या कहा

गहलोत ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम हटा दिया है, इसलिए मैं भाषण के माध्यम से आपका स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।’

बीते 6 महीने में पीएम का 7वां दौरा

मोदी बृहस्पतिवार को सीकर के कस्बे में एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले गहलोत ने यह भी कहा था कि वह कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखने वाले थे उन्हें अब इस ट्वीट के माध्यम से रख रहे हैं और उम्मीद है कि मोदी छह महीने में अपनी इस सातवीं राजस्थान यात्रा के दौरान इन्हें पूरा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited