गहलोत के आरोपों पर PMO का जवाब, कहा-आपकी उपस्थिति बेहद मूल्यवान, आप अभी भी आ सकते हैं

Ashok Gehlot News: पीएमओ ने अपने जवाब में कहा कि सीएम गहलोत को तय प्रोटोकॉल के हिसाब से आमंत्रित किया गया लेकिन सीएम कार्यालय से जवाब आया कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएमओ ने कहा कि विकास कार्यों को बताने वाली पट्टिका पर सीएम गहलोत का नाम दर्ज है। आपका स्लॉट नहीं हटाया गया है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि उनका संबोधन हटाया गया।

Ashok Gehlot : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा के साथ ही सियासत शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनका तीन मिनट का संबोधन हटा दिया गया है। इसलिए वह पीएम का स्वागत नहीं कर पा रहे हैं। गहलोत के इस आरोप का जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से आया है। पीएमओ ने अपने ट्वीट में कहा कि 'आपकी उपस्थिति बेहद मूल्यवान होगी।' दरअसल, सीकर में पीएम का कार्यक्रम है। इस दौरान वह राज्य को कई सौगातें देंगे।

'आपकी उपस्थिति अति महत्वपूर्ण होगी'

पीएमओ ने अपने जवाब में कहा कि सीएम गहलोत को तय प्रोटोकॉल के हिसाब से आमंत्रित किया गया लेकिन सीएम कार्यालय से जवाब आया कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएमओ ने कहा कि विकास कार्यों को बताने वाली पट्टिका पर सीएम गहलोत का नाम दर्ज है। आपका स्लॉट नहीं हटाया गया है। आपका अभी भी स्वागत है। पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली यात्रा के दौरान भी आपको हमेशा बुलाया गया है। आप उन सभी कार्यक्रमों अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। अगर आपको हाल में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति अति महत्वपूर्ण होगी।

गहलोत ने क्या कहा

गहलोत ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम हटा दिया है, इसलिए मैं भाषण के माध्यम से आपका स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।’
End Of Feed