'PoK है भारत का हिस्सा, लोगों के मन की बात होगी पूरी'; जयशंकर बोले- यकीन तो लोग 370 के हटने का भी नहीं करते थे

Pakistan Occupied Kashmir: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि लोगों ने मान लिया था कि अनुच्छेद 370 को बदला नहीं जा सकता लेकिन भाजपा सरकार ने उसे निरस्त कर दिया। जयशंकर ने कहा कि आज देशवासियों के मन में पीओके का मुद्दा भी आ गया है। यदि आपके विचारों में आ गया है तो वो पूरी भी होंगा।

PoK है भारत का हिस्सा- जयशंकर

Pakistan Occupied Kashmir: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और देश की हर राजनीतिक पार्टी उसकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वास्तव में हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पीओके को भारत में वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध। जयशंकर ने कहा कि आज देशवासियों के मन में POK का मुद्दा भी आ गया है। यदि आपके विचारों में आ गया है तो बाकी चीजें निश्चित रूप से किसी न किसी बिंदु पर पूरी होंगी।

पीओके कभी भी नहीं होगा भारत से बाहर- जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि पीओके में बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर राजनीतिक और मानवाधिकार संगठनों ने लंबा मार्च निकाला है। साथ ही 11 मई को पीओके के मुजफ्फराबाद में धरने का आह्वान भी किया है। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) और ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JAAC) ने संयुक्त बयान में घोषणा की है कि गंभीर बेरोजगारी, गेहूं और आटे पर सब्सिडी रद करने सहित अन्य मुद्दों को इस धरने में उठाया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले रविवार को विदेश मंत्री ने घोषणा की थी कि पीओके कभी भी भारत से बाहर नहीं होगा। ओडिशा में एक कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा था कि पीओके कभी भी इस देश से बाहर नहीं रहा है। यह इस देश का हिस्सा है। संसद का एक प्रस्ताव है कि पीओके पूरी तरह से भारत का हिस्सा है।

End Of Feed