Bengaluru Blast Case: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Bengaluru Blast Case Latest Updates in Hindi: बंगलूरू में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट को लेकर राज्य सरकार और पुलिस एक्शन में हैं। इस मामले में शनिवार को ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बम विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया।

Arrest in Bengaluru Blast Case: बेंगलुरु शहर के एक रेस्तरां में शुक्रवार को हुए कम तीव्रता वाले बम विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुब्बल्लि और बेंगलुरु से हिरासत में लिए गए चारों लोगों से विस्तार से पूछताछ कर रहे हैं। बेंगलुरु शहर आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को रामेश्वरम कैफे में हुए आईईडी विस्फोट के संबंध में जांच तेजी से जारी है। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हुए हैं।

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ाई गई सुरक्षा

बंगलूरू सिटी कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा कि कई दल अब तक मिले विभिन्न सुरागों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अपील की जाती है कि वह अटकलें न लगाए और सहयोग करे। इस बीच, पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को हुए विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

End Of Feed