सहाराश्री सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने बिहार पुलिस पहुंची लखनऊ, नहीं लगे पुलिस के हाथ, सहारा सिटी में उनके ठिकानों पर की छापेमारी
सहाराश्री सुब्रत रॉय (Saharashree Subrata Roy) को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित सहारा सिटी में पुलिस का जामवाड़ा लग गया था। उनके ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे। उनके खिलाफ एक केस में उन्हें गिरफ्तार करने बिहार पुलिस लखनऊ आई थी।
सहाराश्री सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
लखनऊः सहाराश्री सुब्रत रॉय (Saharashree Subrata Roy) को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर का इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। खबर है कि 12 थानों की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ कमिश्नर ऑफिस की पुलिस ने जिला उपभोक्ता आयोग, नालंदा (बिहार) द्वारा एक केस में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के सिलसिले में शुक्रवार को उनके ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहारा ने हालांकि, एक बयान जारी कर दावा किया कि कोर्ट ने उक्त आदेश के अमल पर रोक लगा दी है।
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (उत्तर) एस एम कासिम आबिदी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 29 नवंबर 2022 को जिला उपभोक्ता आयोग, बिहार शरीफ, नालंदा (बिहार) द्वारा एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन के क्रम में सुब्रत रॉय सहारा के आवास और कार्यालय सहित विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गई। उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय सहारा के छिपने के जो भी संभावित ठिकाने थे, उन सभी पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए।
आबिदी ने बताया कि रॉय की तलाश में कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि रॉय को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, उपभोक्ता आयोग के आदेश के अनुपालन में अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला स्थित सहारा कार्यालय और गोमतीनगर स्थित सहारा के प्रमुख ठिकानों पर पुलिस ने सुब्रत रॉय की तलाश की।
उल्लेखनीय है कि जिला उपभोक्ता आयोग (नालंदा) के अध्यक्ष ने सुब्रत रॉय पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 की धारा 71 और 72 के तहत अपराध का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में आयोग ने सुब्रत रॉय को गिरफ्तार कर उसके समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है। सहारा ने बयान में कहा कि पुलिस उपभोक्ता मंच में लंबित 3 लाख रुपए के एक मामले में सहारा सिटी आई थी। कंपनी ने दावा किया कि अदालत ने गुरुवार को आयोग के आदेश के अमल पर रोक लगा दी थी। सहाराश्री को कई नोटिस भेजे गए थे लेकिन वे पेशी पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी किया। सहारा के बैंकों में पैसा जमा करने वाले निवेशक ने सुब्रत राय के खिलाफ नालंदा कंजूमर कोर्ट में केस दायर किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
कौन है नरेश मीणा? जिसने SDM को मारा थप्पड़, जिसके बाद जल उठा राजस्थान का समरावता गांव
राजस्थान: नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन में लगाई आग; 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited