TMC Protest: कृषि भवन में धरने पर बैठे अभिषेक बनर्जी समेत टीएमसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

TMC Protest: बंगाल को फंड जारी करने की मांग को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच रस्साकशी तेज हो रखी है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।

tmc leader arrested

दिल्ली में टीएमसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

TMC Protest: दिल्ली में कृषि भवन में धरने पर बैठे टीएमसी नेताओं को पुलिस ने रात में जबरदस्ती उठाकर हिरासत में ले लिया। अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के नेता पिछले दो दिनों से दिल्ली में धरना दे रहा है। आज ये सभी नेता कृषि भवन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने पहुंचे थे।

फंड को लेकर जारी है तकरार

दरअसल बंगाल को फंड जारी करने की मांग को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच रस्साकशी तेज हो रखी है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर दो घंटे तक धरना देने के एक दिन बाद बनर्जी ने टीएमसी सांसदों, विधायकों और राज्य के मंत्रियों और समर्थकों सहित मनरेगा श्रमिकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

टीएमसी नेताओं का आरोप

इसके बाद उन्होंने कृषि भवन में स्थित ग्रामीण विकास मंत्रालय तक मार्च निकाला, जहां केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करने का उनका कार्यक्रम था। कृषि भवन जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद टीएमसी नेताओं ने दावा किया कि राज्य मंत्री ने यह कहते हुए उनसे मिलने से इनकार कर दिया कि वह पांच से अधिक प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगी। इसके बाद टीएमसी नेताओं ने तब तक जाने से इनकार कर दिया, जब तक कि राज्य मंत्री उनसे नहीं मिलती हैं। वे लोग अपने साथ, प्रधानमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री को संबोधित पत्रों का ‘बंडल’ लाए थे।

रात 9 बजे पुलिस ने हिरासत में लिया

बाद में बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी नेताओं का एक समूह धरने पर बैठ गया, जो रात करीब 9 बजे तक जारी रहा। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंत्रालय परिसर से बाहर निकाल दिया। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि कुछ नेताओं के मोबाइल फोन भी पुलिस ने ले लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited