TMC Protest: कृषि भवन में धरने पर बैठे अभिषेक बनर्जी समेत टीएमसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

TMC Protest: बंगाल को फंड जारी करने की मांग को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच रस्साकशी तेज हो रखी है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली में टीएमसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

TMC Protest: दिल्ली में कृषि भवन में धरने पर बैठे टीएमसी नेताओं को पुलिस ने रात में जबरदस्ती उठाकर हिरासत में ले लिया। अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के नेता पिछले दो दिनों से दिल्ली में धरना दे रहा है। आज ये सभी नेता कृषि भवन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने पहुंचे थे।

फंड को लेकर जारी है तकरार

दरअसल बंगाल को फंड जारी करने की मांग को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच रस्साकशी तेज हो रखी है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर दो घंटे तक धरना देने के एक दिन बाद बनर्जी ने टीएमसी सांसदों, विधायकों और राज्य के मंत्रियों और समर्थकों सहित मनरेगा श्रमिकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

End Of Feed