बिहार के कटिहार में बवालः पुलिसिया फायरिंग में दो की गई जान, बोले चिराग- हर समस्या का समाधान लाठी और गोली नहीं

Katihar Firing News: दरअसल, बुधवार को दिन में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कटिहार में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस बीच फायरिंग और लाठीचार्ज किए जाने की भी खबर आई थी।

बिजली व्यवस्था को लेकर कटिहार में फूटा लोगों का गुस्सा।

Katihar Firing News: बिहार के कटिहार में बुधवार (27 जुलाई, 2023) को पुलिस और स्थानीयों के बीच हुई भिड़ंत के दौरान दो लोगों की जान चली गई। यह पुष्टि कटिहार के जिलाधिकारी की ओर समाचार एजेंसी एएनआई को की गई। उन्होंने देर शाम को बताया कि कटिहार की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

दरअसल, बुधवार को दिन में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कटिहार में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस बीच फायरिंग और लाठीचार्ज किए जाने की भी खबर आई थी।

ऐसा बताया गया कि बिजली की अनियमित व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा था, जिसे लेकर स्थानीय बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे। वे उसी दौरान अचानक उग्र हो गए थे। उपद्रवी पुलिस का घेरा तोड़कर कार्यालय में दाखिल हो गए थे और तोड़फोड़ करने लगे थे। यही वजह है कि उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।

End Of Feed