गैंगस्टर कपिल सांगवान के 'दुश्मन' से नफे सिंह राठी की थी गहरी दोस्ती! हत्या मामले में पुलिस का एक्शन
Crime News: INLD नेता नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान की सोशल मीडिया पोस्ट की पुलिस जांच कर रही है। पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि सांगवान और राठी के प्रतिद्वंदी गैंगस्टर के बीच गहरी दोस्ती थी। आपको इस मामले का अपडेट बताते हैं।
गैंगस्टर कपिल सांगवान, INLD नेता नफे सिंह राठी।
Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कथित तौर पर ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर कपिल सांगवान की उस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है, जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की प्रदेश इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। राठी और इनेलो कार्यकर्ता जय किशन की रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी गई थी।
सांगवान के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के साथ थी गहरी दोस्ती
लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस हमले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा के विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। झज्जर पुलिस ने कहा कि वह सांगवान द्वारा कथित तौर पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि राठी की सांगवान के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के साथ गहरी दोस्ती थी।
हत्या के मामले में अब तक 15 लोगों पर मामला दर्ज
झज्जर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हम पोस्ट और उसमें किए गए दावों की पुष्टि कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में अब तक 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक और अन्य को नामज़द किया है। रिपोर्ट में अन्य पांच अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र किया गया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे
पुलिस को दी गई शिकायत में नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने बताया कि पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास वे कार से बाहर आए और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि इनेलो की राज्य इकाई के प्रमुख की हत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाएगी। वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का भाजपा-जजपा सरकार पर आरोप लगाया है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Sambhal Violence Updates: 'पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश...' हथियारों से लैस होकर आई थी भीड़; संभल हिंसा की FIR में चौंकाने वाले खुलासे
हमें EVM से चुनाव नहीं चाहिए, बैलेट पेपर चाहिए- कांग्रेस की मांग, बोले खड़गे- चलाएंगे देशव्यापी अभियान
बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास को भेजा गया जेल, भारत ने उठाया मामला, जताई गहरी चिंता
चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, पूछे कई सवाल, दी नसीहत
हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका, ईडी के समन की अवहेलना मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited