New Year 2025: कश्मीर से कन्याकुमारी, नए साल के जश्न में डूबने की करें तैयारी; पुलिस करेगी आपकी निगरानी
New Year 2025: नए साल के जश्न को लेकर देशभर में पुलिस अलर्ट पर रहेगी। यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, झारखंड, मुंबई, जम्मू-कश्मीर और दक्षिण भारत के सभी शहरों में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस संवेदनशील हैं।
नए साल पर पुलिस अलर्ट
New Year 2025: कुछ घंटों के बाद पूरा देश नए साल के जश्न में डूब जाएगा। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, झारखंड में डैम के इर्दगिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है, पंजाब में भी व्यवस्था दुरुस्त है तो चेन्नई में ड्रोन और सीसीटीवी संग 25,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने उन सभी इलाकों को चिन्हित कर लिए हैं, जहां अमूमन इस तरह के मौकों पर वाहनों का दबाव रहता है। दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है, जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखेंगे। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कोई भी निर्धारित नियमों का उल्लंघन ना करें।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर नए साल के मौके पर लोग नशे में गाड़ी चलाते हुए देखे जाते हैं, जिसे देखते हुए 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर सांस विश्लेषक वाली सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं। वहीं त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) 15 अहम जगहों पर तैनात किए जाएंगे और 38 पीसीआर वैन तैनात किया जाएगा।
UP में सुरक्षा अलर्ट
उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां भी नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हैं। सभी शहरों में पुलिस को फ्लैग मार्च करने को कहा गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो। हॉट स्पॉट इलाकों को चिन्हित करने को कहा गया है।
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी
प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि आमतौर पर लोग अपने नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में इस बात की उम्मीद है कि इस बार करीब आठ लाख लोग श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं। जिसे देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
झारखंड में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
झारखंड में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस की तरफ से प्रदेश के सुरक्षा की दृष्टि से सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की आमद बढ़ गई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। साथ ही न्यू ईयर पार्टियों पर भी ध्यान रखने को कहा गया है।
बिहार में नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था
झारखंड के अलावा बिहार में नए साल के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली है। नए साल के मौके पर बिहार संग्रहालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार ने बिहार में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर नए साल के मौके पर जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
चेन्नई में 5,000 पुलिसकर्मी तैनात
चेन्नई और उसके उपनगरों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने 25,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इन कर्मियों को ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी के जरिए सुरक्षा में सहायता दी जाएगी। इस सुरक्षा व्यवस्था में ग्रेटर चेन्नई पुलिस, तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस के पुलिसकर्मी शामिल हैं। कुल तैनात बल में से, 1,500 होम गार्ड की मदद से 19,000 पुलिस कर्मी जीसीपी क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। जबकि तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस में से प्रत्येक ने 3,000 कर्मी तैनात किए हैं। चेन्नई शहर के प्रमुख तटीय क्षेत्रों जैसे मरीना, सैंथोम, इलियट और नीलांकरई समुद्र तट, साथ ही तांबरम शहर के पनियूर और कोवलम क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से रोक
पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और आवासीय क्षेत्रों में पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके अलावा, आवासीय क्षेत्रों और अपार्टमेंटों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके लिए पुलिस और संबंधित विभागों से पूर्व अनुमति लेना जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
4 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: PM मोदी आज करेंगे ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन, शीतलहर की चपेट में दिल्ली-NCR, छाई घने कोहरे की परत
सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा नियमों का मसौदा किया जारी, जानिए अब क्या कुछ बदल जाएगा
Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे का साया, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? जानें
क्या गोवा में सुरक्षित नहीं हैं पर्यटक? नए साल की पूर्व संध्या पर हुई हत्या पर छिड़ा सियासी संग्राम; विपक्ष ने सरकार को घेरा
India vs China: चीन ने होटन क्षेत्र में दो नए काउंटी बनाने का किया ऐलान, तो भारत ने जताया विरोध; जानें पूरा माजरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited