UP में मतदान प्रक्रिया प्रभावित करने पर कार्रवाई, कानपुर, मुजफ्फरनगर-मुरादाबाद में 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

By Elections Uttar Pradesh : मुरादाबाद के कुंदरकी में शिकायत के बाद एसएसपी ने एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर इनकी भूमिका को लेकर शिकायतें मिली थीं। प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए की गई है।

यूपी पुलिस पर पुलिस की कार्रवाई।

By Elections Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया प्रभावित करने के आरोपों पर चुनाव आयोग एवं प्रशासन कार्रवाई करते हुए तीन जिलों में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में मतदाता पहचान पत्र चेकिंग मामले में दो सब-इंस्पेक्टर, मुजफ्फरनगर में गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दो चुनाव आयोग ने दारोगाओं को सस्पेंड किया है। मुरादाबाद के कुंदरकी में शिकायत के बाद एसएसपी ने एक सब-इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर इनकी भूमिका को लेकर शिकायतें मिली थीं। प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए की गई है।

अखिलेश यादव ने की थी शिकायत

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को मतदान करने से रोक रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने और मतदान सुचारु रूप से संप्नन कराने की अफील की।

जांच के बाद तुरंत होगी सख्त कार्रवाई-ईसी

चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा, 'किसी भी योग्य मतदाता को मतदान करने से नहीं रोका जा सकता। मतदान के दौरान किसी तरह का पक्षपातपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर तुरंत जाच होगी और जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।' यूपी में विधानसभा की नौ सीटें गाजियाबाद, कटेहरी, खैर, कुंदरकी, करहल, मझावन, मीरापुर, फूलपुर और सीसामऊ में बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

End Of Feed